TRENDING TAGS :
'योगी जी! मैं गोरखपुर की बेटी हूँ... मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दो', मॉडल चाय वाली ने लखनऊ पुलिस की बताई करतूत, मुख्यमंत्री से की अपील
Lucknow News: मॉडल चाय वाली यानी सिमरन गुप्ता ने अब सीधे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है।
Lucknow News (Photo: Social Media)
Lucknow News: बीते दो दिनों से लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास मॉडल चाय वाली के नाम से चाय की दुकान चलाने वाली सिमरन गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे गोरखपुर में प्रशासन से काफी सपोर्ट और सहयोग मिलता था लेकिन लखनऊ में प्रशासन की ओर से तस्नीक भी सपोर्ट नहीं मिला, बल्कि पुलिस की ओर से टारगेट करके परेशान किया जा रहा है। सिमरन गुप्ता ने जारी किए गए वीडियो में सीएम योगी से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
घर और दुकान पर पुलिसवालों के लोग आकर दे रहे धमकी
मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता ने कहा कि घटना की रात पुलिसवाले आए और मौके पर मारपीट करने के बाद चौकी पर भी मारपीट की। चौकी पर डरा धमका कर पेपर साइन कराए गए। उन्होंने कहा कि जबसे इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हुआ है, तब से दुकान और घर पर आकर पुलिसवालों के कुछ लोग डरा धमका रहे हैं। वे लोग इस मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाते हुए कहते हैं कि आगे चलकर मुकदमा होगा और तुम्हें खतरा होगा, जिससे आगे बहुत दिक्कत होगी। सिमरन ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर खतरा है। कल को यदि मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई घटना होगी तो जिम्मेदार कौन होगा?
रक्षक बन रहे भक्षक, स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 वाले भी कर रहे थे परेशान
मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार ने पुलिस को ये वर्दी दी है, जिसका अब गलत इस्तेमाल हो रहा है। जब रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं तो बाकी लोगों से क्या ही उम्मीद है। उनका कहना है कि घटना की रात सिमरन ने 1090 और डायल 112 पर भी काल करके शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस दौरान 112 से आए पुलिसकर्मी वहीं थे जो 15 से 20 दिन पहले आकर तंग करके गए थे। ऐसे में मुझे लखनऊ के पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है।
सिमरन ने CM योगी से की सुरक्षा की मांग, बोलीं- 'गुंडे पुलिसवालों पर ध्यान दीजिए'
सिमरन गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए लखनऊ पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "योगी जी' मैं आपके क्षेत्र गोरखपुर की बेटी हूं। मैं मेहनत करके आगे बड़ी हूं और मैंने कोई गलत काम नहीं किया है"। सिमरन ने कहा कि "योगी जी! जब आपने दबंगई और गुंडागर्दी खत्म कर दी है तो वर्दी में जो पुलिसवाले गुंडागर्दी कर रहे हैं, इसपर भी ध्यान दीजिए क्योंकि वर्दी की आड़ में बहुत की गलतियां छिप जाती हैं"। सिमरन ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए और जितना जल्दी हो इस मामले में कड़ा एक्शन लिया जाए। इस पूरे मामले में अभद्रता करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। सिमरन ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी अपने मन मुताबिक दुकान खुलवाते हैं और उनके पास इसका सबूत है। सिमरन ने कहा कि लखनऊ पुलिस की ओर से जबरन बीते लंबे समय से उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge