×

DM से बोलीं नर्सें- एक नंबर का दलाल है सीएमएस, लड़कियों का करता है शोषण

जिला अस्पताल की नर्सों ने सीएमएस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम से मिलकर अपनी आपबीती सुनाते हुए नर्सों ने कहा है कि जबरदस्ती बाहर की दवा लिखवाने से लेकर सीएमएस नर्सों का शोषण कर रहे हैं, ये सीएमएस के लायक नहीं। फिलहाल डीएम ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।

Rishi
Published on: 23 Nov 2018 3:17 PM IST
DM से बोलीं नर्सें- एक नंबर का दलाल है सीएमएस, लड़कियों का करता है शोषण
X

सुल्तानपुर: जिला अस्पताल की नर्सों ने सीएमएस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम से मिलकर अपनी आपबीती सुनाते हुए नर्सों ने कहा है कि जबरदस्ती बाहर की दवा लिखवाने से लेकर सीएमएस नर्सों का शोषण कर रहे हैं, ये सीएमएस के लायक नहीं। फिलहाल डीएम ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।

ये भी देखें : सीरिया व अन्य देशों के शरणार्थियों की मदद की कीमत चुका रहे मददगार

क्या है मामला

प्राइवेट एजेंसी के जरिए नर्सिंग कार्य कर रही महिलाओं ने सीएमएस बीबी सिंह के विरोध में डीएम विवेक कुमार से मुलाकात किया। नर्सों का आरोप था कि सीएमएस द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाकर प्राइवेट दवाइयां लिखवाई जाती हैं, दबंगई के बल पर कर्मचारियो का शोषण करते हैं। नर्सें इस कद्र गुस्से में थी कि उन्होंने डीएम से ये तक कह डाला कि यह सीएमएस पद के लायक नहीं है, इन्होंने जिला चिकित्सालय को खोखला कर डाला है। हम नर्सो के साथ बदतमीजी से बात करने के अलावा शोषण करते है।

नर्सों ने मीडिया को बताया कि सीएमएस के इस रवैये की शिकायत पूर्व में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में किया था, जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने हमारी एजेंसी को एक पत्र भेजकर यह बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चिट्ठी आई है जिसमें यह आदेश है कि इन नर्सो को जिला चिकित्सालय से कार्य मुक्त कर दिया जाए। नर्सो का आरोप है कि सीएमएस द्वारा जो लेटर एजेंसी को भेजा गया है उस लेटर में मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर को स्कैन कर फर्जी हस्ताक्षर बना कर जारी किया गया है।

ये भी देखें :गुरुनानक देव जयंती: सीएम योगी और गवर्नर ने दी जयंती पर्व की शुभकामना, कहा…

क्या कहा आरोपी ने

उधर खुद पर लगे आरोपों पर सीएमएस बीबी सिंह का कहना है, नर्सों द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। कार्य न करने व प्राइवेट दवाइयां लिखने की शिकायत पर इन्हें निकाला जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य नही करना चाहते वह ऐसी शिकायतें करते हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर डीएम विवेक कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिये टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने पर जो भी कार्यवाही होगी किया जायेगा। महिला शोषण के बारे में डीएम ने कहा कि नर्सों ने उन्हें बताया है कि छेड़खानी नही हाथ पकड़ कर कुर्सी से जबर्दस्ती सीएमएस द्वारा उठाया गया।

ये भी देखें : अवसरवाद की राजनीति: सियासत में अपने ही मित्र, अपने ही शत्रु

[playlist type="video" ids="290800"]



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story