TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में लाखो की लूट के बाद बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
Moradabad News Today: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी में लाखों की लूट के बाद धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है हत्या करने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
हत्या के बाद जानकारी देते पुलिस अधिकारी (न्यूज नेटवर्क)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी में लाखों की लूट के बाद धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है हत्या करने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है हत्या की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी थाना इलाके के गांव जैतपुर पट्टी में उस समय हड़कमप मच गया। जब गांव एक बुजुर्ग की उसी के घर मे गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल थाना इलाके के रहने वाले मुश्ताक पुत्र गुलज़ारी अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। गुलज़ारी के पुत्र का आरोप देर रात्रि कुछ लोग घर मे घुस आए जिन्होंने पहले घर मे लूटपाट की और फिर बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र का आरोप है, मृतक की पुत्र बधू से काफी दिन से पैसे का विवाद चल रहा है। कहा जा रहा है मृतक के बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसकी विधवा पत्नी घर मे हिस्से की मांग को लेकर विवाद करती थी। हाल ही में कुछ दिन पहले भी मारपीट हुई है। आरोप है देर रात्रि उसकी भाबी के घर वाले घर मे घुस आए और उन्होंने ही इस बारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है, मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर ली जा रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।