×

UP में मोदी सरकार ने दिया पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा, लोगों को मिलेगी राहत

होली से ठीक पहले विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र सोमवार से शुरु हो गया है। अब मुरादाबाद की जनता को पासपोर्ट के लिए बरेली नहीं जाना पड़ेगा। मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने सोमवार को फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इसका ऑफिस सिविल लाइन स्थित मुख्य डाकघर में खोला गया है।

priyankajoshi
Published on: 26 Feb 2018 7:52 PM IST
UP में मोदी सरकार ने दिया पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा, लोगों को मिलेगी राहत
X

लखनऊ: होली से ठीक पहले विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र सोमवार से शुरु हो गया है। अब मुरादाबाद की जनता को पासपोर्ट के लिए बरेली नहीं जाना पड़ेगा।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने सोमवार को फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इसका ऑफिस सिविल लाइन स्थित मुख्य डाकघर में खोला गया है।

जल्द ही मिलेगी हवाई अड्डे की सुविधा

इस पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि पीतल नगरी में पासपोर्ट ऑफिस न होना बड़ी समस्या थी। आज हमारी इस समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हवाई अड्डे की सुविधा मुरादाबाद के लोगों को मिलेगी।

क्या कहना है लोगों का?

वहीं लोगो ने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस की बहुत बड़ी समस्या थी। मुरादाबाद की जनता को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली जाना पड़ता था। लेकिन मुरादाबाद में पासपोर्ट ऑफिस बनने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story