×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad: एंबुलेंस 108 में हुई गर्भवती महिला की डिलीवरी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

Moradabad News Today: एंबुलेंस 108 के ईएमटी एंबुलेंस में ईएमटी हुकुम सिंह ने डिलीवरी कराई। ईएमटी की सजगता के चलते प्रसूता और नवजात की जान बची।

Sudhir Goyal
Published on: 11 Sept 2022 5:45 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad: एंबुलेंस 108 में ईएमटी ने प्रसूता की डिलीवरी कराई

Moradabad News: एंबुलेंस 108 के ईएमटी की सजगता के चलते प्रसूता और नवजात की जान बची। 10 किलोमीटर की दूरी में जाम में फंसी एंबुलेंस में ईएमटी हुकुम सिंह ने डिलीवरी कराई। यह भी बताते चले की 108 एंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को जादा फायदा मिल रहा है।

ये मामला आज सुबह का है, जब एंबुलेंस के ईएमटी को लखनऊ से कॉल आई और उसे मुरादाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर भोला सिंह की मिलक से एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जाना ही तुरन्त ईएमटी हुकुम सिंह जिला अस्पताल से अपने ड्राइवर नईम अहमद के साथ एंबुलेंस नंबर यूपी 32 _4966 से जिला अस्पताल से लगभग 10 से 12 किलो मीटर दूर गर्भवती महिला यास्मीन पत्नी सरफराज के निवास पहुंचा। तब यास्मीन प्रसव पीड़ा में ताड़ रही थी ऐसी स्थिति में ईएमटी ने महिला को अन्नन फानन में एंबुलेंस में डाला और जिला महिला अस्पताल को चल दिए।

जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित: डॉक्टर

परंतु रास्ते में एंबुलेंस जाम में फंस गई और महिला की हालत विग्गदने लगी तो एमटी ने ड्राइवर नईम को जाम में साइड लगाने को कहा और महिला की सास की ओर एक अन्य परिवार के सदस्य की सहायता से महिला को एक बच्ची को जन्म दिया।

प्रसूता को प्रसव के उपरांत जाम को निकलते हुए जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां चेक के बाद डॉक्टर ने दोनों की हालत को ठीक बताया। वहीं, अपनी बहु यास्मीन और पोती को सही सलामत की खबर सुनने ही बूढ़ी रहीसा बेगम फूली नहीं समा रही है तथा एंबुलेंस कर्मियों को देवदूत बताते हुए अल्लाह के द्वारा भेजा फरिश्ता बता रही है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story