×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad: देश की जनसंख्या को लेकर सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बड़ा बयान, कही ये बात

Moradabad: मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन का देश की जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 9 Oct 2022 6:19 PM IST
Moradabad News
X

सपा सांसद डॉ एसटी हसन। 

Moradabad: मुरादाबाद से सपा सांसद और पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर एसटी हसन (SP MP Dr ST Hasan) का देश की जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान सामने आया है जो अपने आप मे बेहद चौकाने वाला है , सपा सांसद देश की 135 करोड़ की जनसंख्या को गलत नहीं मानते है, बल्कि जनसंख्या को लेकर उनकी अपनी कुछ अलग ही राय है।

जनसंख्या को अभिशाप क्यों समझा जाता है: सपा सांसद

सपा सांसद का कहना है कि हमारी समझ मे ये नहीं आता कि जनसंख्या को अभिशाप क्यों समझा जाता है, हमारे पास 135 ब्रेन है काम करने वाले, इतने हाथ है लेबर है साइंटिस्ट है डॉक्टर है इंजीनियर्स है, ये 135 करोड़ की ही वजह से है हमारी इकनॉमी बैलेंस में है दुनिया मे मंडी आ जाये भारत मे नही आती, अगर हमारी सरकारें पैट्रोल डीजल पर एक रुपया बढ़ाती है तो रोज के हिसाब से अरबो रुपए कमाती है, हां ये मानता हूं अब सैचुरेशन हो गया है जनसँख्या को अब ज्यादा नहीं बढ़ना चाहिए। लेकिन मेरा ये मानना है ये जनसँख्या जो लॉ ओशो इकनॉमी ग्रुप्स है वो लोग बढ़ाते है, जनसंख्या किसी विशेष मजहब के लोग नही बढ़ाते , जैसा कि इल्जाम लगाया जाता है और हिन्दू भाईयो को ये कह कर डराया जाता है कि मुसलमानों की आबादी बहुत ज्यादा हो जाएगी। दरअसल, सपा सांसद डा एसटी हसन संघ प्रमुख मोहन भगवत के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दो दिन पहले जनसँख्या नियंत्रण को लेकर अपना सुझाव दिया था

संघ प्रमुख की बात पर सपा सांसद ने दी प्रतिक्रिया

वही संघ प्रमुख द्वारा वर्ण व्यवस्था को लेकर कही गई बात पर भी सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संघ प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वर्ण व्यवस्था खत्म होनी चाहिए, हालांकि डॉ एसटी हसन ने ये भी कहा कि वो इस्लाम के मानने एले है और इस्लाम ने तो ये सिस्टम 14 सो साल पहले ही खत्म कर दिया था।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story