TRENDING TAGS :
इस मुस्लिम दरोगा ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, कांवरियों को खिलाई अपने हाथ की बनी रोटी
वैसे तो पुलिस के कई रूप आपने देखे होंगे लेकिन ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है। सावन के महीने में देशभर से कांवरिये ब्रज घाट और हरिद्वार से पद यात्रा
मुरादाबाद : वैसे तो पुलिस के कई रूप आपने देखे होंगे लेकिन ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है। सावन के महीने में देशभर से कांवरिये ब्रज घाट और हरिद्वार से पद यात्रा कर जल भरकर लाते है। आतंकी घटनाओं के चलते सुरक्षा एजेंसियों को लगा दिया जाता है। असी में एक पुलिसकर्मियों ने जो किया वो काफी सराहनीय है।
मामला मुरादाबाद के थाना काठ का है जहां तैनात दरोगा रियाज हैदर जैदी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। जी हां, रियाज ने कांवरियों की ना सिर्फ सेवा की बल्कि कावरियों को अपने हाथ से रोटियां भी सेक कर दी।
Next Story