×

GOOD NEWS! कानपुर में अब 2.20 पैसे किलो के हिसाब से बिकेगी मौरंग

Rishi
Published on: 10 July 2017 7:55 PM IST
GOOD NEWS! कानपुर में अब 2.20 पैसे किलो के हिसाब से बिकेगी मौरंग
X

कानपुर : शहर में मौरंग कारोबार नया रूप बदल रहा है। अब मौरंग की बिक्री घन फुट से नहीं बल्कि किलो के हिसाब से होगी। जीएसटी लगा कर एक किलो मौरंग का दाम तय हुआ है 2.20 पैसे। कोपरगंज इलाके के कारोबारी नवीन दरौलिया ने राजस्थान से 57 बैगन की एक ट्रेन मौरंग आयात की है। जो रविवार रात पनकी रेलवे यार्ड पहुच गई। राजस्थान से आई मौरंग का रंग पीला है, जो बेतवा नदी से निकलती है। जबकि यूपी में चंबल नदी से निकलने वाली मौरंग लाल रंग की होती है।

सिटी में बन रहे तमाम बड़े और छोटे प्रोजेक्ट की रफ्तार थम चुकी थीं। मौरंग की कमी को देखते हुए सीमेंट कारोबारी नवीन ने मौरंग को राजस्थान से मंगवाने की शुरुआत की है।

आपको बता दें, एक मालगाड़ी में 57 वैगन होते है प्रत्येक वैगन में लगभग 65 टन मौरंग आती है। कानपुर में प्रतिदिन मौरंग की खपत 8 हजार टन है। पहले मौरंग फुट के हिसाब से मिलती थी और नाप में कम से कम 10 फीसदी कम होती थी। बारिश के चलते इस समय यूपी में खनन वैसे भी पूरी तरह बंद है। हाइकोर्ट द्वारा राज्य सरकार से खनन पर लगी रोक हटाने के आदेश के बाद भी राज्य सरकार ने कोई भी पहल नही की है। यूपी के इतिहास में कानपुर में पहली बार राजस्थान से ट्रेन से मौरंग मंगा उपलब्ध कराई जाएगी। मौरंग कारोबारियों का मानना है अब ग्राहकों को उनकी कीमत का पूरा और सही माल किलो के हिसाब से तौल कर मिलेगा।

मौरंग व्यापारी मनोज बांका के मुताबिक अब ग्राहकों को पूरी कीमत और पूरा माल मिलेगा l हम यह मौरंग फिट में न बेच किलोग्राम में बेचेंगे, हमने इसके लिए कीमत 2 रुपये 20 पैसे प्रति किलो रखी हैl यह 2200 रुपये टन के हिसाब से बिकेगीl

एडीएम संजय चौहान के मुताबिक मौरंग एक खनिज पदार्थ है, इसके नियम के अनुसार यदि मंगाई गई हो तो ठीक हैl खनिज पदार्थो की एक अलग नियमावली है, हम इसकी जाँच करेंगे कि किस व्यापारी ने मौरंग मंगाई है, उसके कागजात भी देखे जाएंगेl

देखें तस्वीरें :

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story