TRENDING TAGS :
ममता की दुश्मन : कलयुगी माँ ने पैसे के लिए बेच दी 12 साल की बच्ची
महोबा : बुंदेलखंड के महोबा में एक बार फिर रिश्ते कलंकित हुए जब एक कलयुगी माँ ने अपनी 12 साल की बेटी का सौदा कर 60 हजार रुपये में एक 35 वर्ष के युवक को बेंच दिया। नाबालिग किसी तरह जब युवक के चंगुल से छूट कर अपने परिजनों के पास पहुंची तो, कलयुगी माँ की करतूत सुनकर सभी दंग रह गए। नाबालिग ने अपनी आपबीती एसपी महोबा को बताई। एसपी ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
आपको याद होगा कि, यहाँ बीते दिनों एक चाचा ने अपने भतीजे की गर्दन रेत रिश्तों को कलंकित किया था। आज एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। जिसमे एक माँ ने अपनी 12 साल की बेटी का 60 हजार रुपये में सौदा कर दिया। जिस माँ के आँचल में बच्चे अपने को महफूज समझते है, उसी माँ ने अपनी ही बेटी को न केवल 35 वर्ष के युवक सुनील को बेच दिया। बल्कि अपनी पोल खुलते ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
दरअसल थाना खरेला के ग्राम कुआ में रहने वाले शिव विशाल की मृत्यु के बाद, उसकी पत्नी रानी एक दिन अपनी लड़की और दो लड़को को लेकर रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने के बहाने से गई थी। जहाँ उसने हमीरपुर जनपद निवासी सुनील को अपनी 12 साल की बेटी 60 हजार रुपये में बेंच दी।
नाबालिग को इस बात की तब भनक लगी जब युवक उसे सजाकर अपने साथ ले गया। किसी तरह लड़की जब वापस अपने घर पहंची तो उसने अपने दादा को पूरी कहानी बताई। पोल खुलते देख आरोपी माँ अपने प्रेमी के साथ मौके से फरार हो गई। पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी गौरव सिंह के पास पहुंची और आप बीतीं बताई।
Next Story