TRENDING TAGS :
मोटिवेजर्स क्लब ने बनाया बुजुर्गों का 'वैलेंटाइन्स' और भी स्पेशल, हुई जमकर मस्ती
मोटिवेजर्स क्लब लखनऊ के अंतर्गत हर महीने की तरह इस महीने भी बुज़ुर्गों के लिएएक कार्यशाला का आयोजन गोमती नगर स्थित शीरोज़ कैफ़े में किया गया। क्लब का यह तीसरा आयोजन है जिसका उद्देश्य समाज में उपेक्षा और एकांत का शिकार हो रहे हमारे बुजुर्गों को वापस जीवंत करना है।
लखनऊ: मोटिवेजर्स क्लब लखनऊ के अंतर्गत हर महीने की तरह इस महीने भी बुज़ुर्गों के लिएएक कार्यशाला का आयोजन गोमती नगर स्थित शीरोज़ कैफ़े में किया गया। क्लब का यह तीसरा आयोजन है जिसका उद्देश्य समाज में उपेक्षा और एकांत का शिकार हो रहे हमारे बुजुर्गों को वापस जीवंत करना है।
वैलेंटाइन थीम पर आधारित कार्यक्रम
- पिछले दो बार के सफल आयोजन के पश्चात इस बार का आयोजन वैलेंटाइन थीम पर आधारित रहा।
- जहाँ युवा बड़े जोश और हर्ष के साथ वैलेंटाइन सप्ताह मनाने में व्यस्त है वहीँ क्लब ने अपने बुजुर्गों को इस प्यार भरे सप्ताह का हिस्सा बनाया और उनके साथ उनसे जुड़े किस्से और कहानियों को जाना।
इस आयोजन में तहत कई तरह के गेम्स खेले गए। कार्यक्रम में बुजुर्गों के लिए म्यूजिकल चेयर, बैलून बैलेंसिंग व अन्य खेल आयोजित किये गए जिनका सबने भरपूर आनंद लिया। बेस्ट प्रपोसल के लिए श्रीमती और श्रीमान के. अरोड़ा विजेता चुने गए।