TRENDING TAGS :
लखनऊ जू में बुर्कानशीं महिलाओं को नहीं मिली इंट्री, प्रशासन ने गिनाई ये वजहें
शहर के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उदयान में शनिवार को एक खेदजनक मामला सामने आया। करीब 250 किलोमीटर से दूर लखनऊ जू में ट्रिप पर आई 50 से अधिक बुर्कानशीं छात्राओं सहित उनकी शिक्षिकाओं को जू प्रशासन ने घंटो गेट पर खड़ा रखा। जब उनहोंने इसकी वजह जानना चाही तो उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं मिला। करीब डेढ से दो घंटे की मशक्कत के बाद उनकी लखनऊ जू में इंट्री हो पाई।
लखनऊ: शहर के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उदयान में शनिवार को एक खेदजनक मामला सामने आया। करीब 250 किलोमीटर से दूर लखनऊ जू में ट्रिप पर आई 50 से अधिक बुर्कानशीं छात्राओं सहित उनकी शिक्षिकाओं को जू प्रशासन ने घंटो गेट पर खड़ा रखा। जब उनहोंने इसकी वजह जानना चाही तो उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं मिला। करीब डेढ से दो घंटे की मशक्कत के बाद उनकी लखनऊ जू में इंट्री हो पाई।
जू की डिजिटल सेवा हुई धड़ाम
इलाहाबाद से लखनऊ जू घूमने आए एक मदरसे की करीब 50 छात्राओं को लखनऊ जू के गेट पर घंटों खड़ा रहना पड़ा। मदरसा संचालक सैयद अहसान अहमद ने बताया कि हम लोग सुबह ही लखनऊ जू पहुंच गए थे। हम यहां ट्रिप पर आए हैं। लेकिन जब हम टिकट विंडो पर पहुंचे तो हमें टिकट देने से मना कर दिया गया। इसका कारण पूछने पर कोई माकूल जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जू प्रशासन ने संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जू के सूत्रों ने दबी जुबान बताया कि जू का डिजिटल टिकट विंडो सर्वर धराशायी हो गया था। इसके चलते मदरसे की छात्राओं को टिकट नहीं मुहैया हो पाया था। लेकिन जू प्रशासन अपनी इस कमी को छिपाए रहा।
डायरेक्टर बोले- मिल गई इंट्री
जू के निदेशक आर के सिंह ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते छात्राओं सहित कुछ अन्य पर्यटकों को टिकट थोडा देर से मिला। जानकारी मिलते ही तकनीकी खामी को दूर किया गया। अब सभी पर्यटकों को टिकटक आराम से मिल रहा है। जहां तक मदरसे की छात्राओं को टिकट मिलने की बात है तो उनका भी जू में प्रवेश हो गया है।