×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संदिग्ध आतंकी संदीप की भाभी पुलिस हिरासत में, भाई बोला- अगर वो गलत है तो गोली मार दें

aman
By aman
Published on: 10 July 2017 8:21 PM IST
संदिग्ध आतंकी संदीप की भाभी पुलिस हिरासत में, भाई बोला- अगर वो गलत है तो गोली मार दें
X

मुज़फ्फरनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पकड़ा गया मुज़फ्फरनगर का संदिग्ध आंतकवादी संदीप शर्मा उर्फ़ आदिल के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी संदीप के भाई प्रवीण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'अगर मेरे भाई ने गलत काम किया है तो सरकार उसे गोली मार दे। उन्हें और उनके परिवार परिवार को कोई आपत्ति नहीं होगी। देश का दुश्मन हमारा भाई नहीं हो सकता।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने आरोपी संदीप शर्मा उर्फ़ आदिल की भाभी रेखा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, आरोपी के भाई प्रवीण कुमार शर्मा का कहना है कि यहां से जाने के बाद वह किन लोगों के साथ उठता-बैठता था हमें नहीं पता।

ये भी पढ़ें ...घाटी के आतंक में ‘मुजफ्फरनगर कनेक्शन’, लश्कर के साथ मिल कई वारदातों को दिया अंजाम

डेढ़ साल से नहीं हुई कोई बात

प्रवीण ने बताया, कि वो (संदीप) ढाई साल पहले मेरी बुआ के लड़के साथ वेल्डिंग का काम करने कश्मीर गया था। वहां उस वक़्त पॉवर ग्रिड का काम चल रहा था। वहीं संदीप भी काम करने लगा। शुरुआत के 6 महीने तक वह घर पर फ़ोन करता रहा। इस दौरान वह सबसे बात करता था। मगर पिछले डेढ़ साल से उससे कोई बात नहीं हुई है। अगर उसका आतंकवादियों से कोई संबंध है तो हम अपने देश के साथ हैं। उसका साथ नहीं देंगे।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

क्या हिंदूवादी संगठनों से डर रहे?

संदिग्ध आतंकी के भाई ने कहा, कि 'अगर सरकार चाहे तो उसे (संदीप) फांसी दे दे, हमारा परिवार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।' प्रवीण ने कहा, 'मैंने टीवी पर देखा है कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। सबसे बड़ा अपराध तो यही है। उसे इसी बात पर फांसी होनी चाहिए।' प्रवीण के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उन्हें हिंदूवादी संगठनों से तो खतरे का डर नहीं है जिस वजह से वो ऐसा बयान दे रहे हैं।

हाईस्कूल के बाद नहीं की पढ़ाई

प्रवीण ने बताया, कि 'संदीप ने हाईस्कूल के बाद ही पढाई छोड़ दी थी। वह मुस्तफाबाद पचेंडा में जनता इंटर कॉलेज में पढता था। उससे पहले उसने मालवीय विद्या मंदिर में आठवीं तक की पढाई की। संदीप एजेंसी पर ऑटो चलाता था। उसके बाद उसने उसने वेल्डिंग का काम शुरू किया।'

करे प्रशासन का सहयोग

अपने बारे में प्रवीण ने बताया उसके तीन बच्चे हैं। वह मां और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। संदीप के बारे में प्रवीण ने बताया कि 'वो बहुत मेहनती था। उसके ऊपर कभी कोई मुकदमा नहीं रहा। अगर उसने गलत लोगों के साथ काम किया है तो अब उसे उनलोगों को पकड़वाना चाहिए। प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story