TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में मजार को लेकर विवाद, लैंड जिहाद का लगा आरोप, 15 जून को हनुमान चालीसा पाठ की दी चेतावनी
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की साकेत कॉलोनी में सड़क पर बनी 75 साल पुरानी मजार को लेकर विवाद गहराया। हिंदू संगठन ने इसे 'लैंड जिहाद' करार देते हुए प्रशासन को 14 जून तक हटाने की चेतावनी दी है, वरना 15 जून को मजार पर हनुमान चालीसा पाठ कर उसे हटाने का ऐलान किया गया है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में सड़क पर स्थित एक 75 साल पुरानी मजार पर बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है। जिसको लेकर कॉलोनी वासियों के साथ राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक मीटिंग कर ये निर्णय लिया है कि 14 जून तक या तो प्रशासन इस मजार को रास्ते से हटवा दे अन्यथा कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर हिंदू संगठन के लोग 15 तारीख को मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ कर उस मजार को ध्वस्त करने का काम करेंगे।
दरसअल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी गली नंबर 3 में सड़क पर स्थित एक लगभग 75 साल पुरानी मज़ार को लेकर बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है इस मजार को हटवाने के लिए कॉलोनी वासियों के साथ अब राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन भी खड़ा हो गया है। जिसके चलते सोमवार को एक मीटिंग के बाद कॉलोनी वासियों द्वारा ये फैसला लिया गया है की 14 तारीख तक या तो जिला प्रशासन इस मजार को हटवा दे नहीं तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कॉलोनीवासि इस मजार पर 15 जून को हनुमान चालीसा का पाठ कर इस मजार को ध्वस्त करने का काम करेंगे। आपको बता दें कि इस मजार को हटाए जाने को लेकर कॉलोनी वासियों के द्वारा जिला प्रशासन को भी कई बार सूचित किया गया है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही कोई उचित कदम उठाया जाएगा।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा का कहना है कि यह मामला साकेत कॉलोनी जो हिंदू बहुमूल्य क्षेत्र है उसमें किसी ने मजार बना दी छोटा सा पीर बना दिया और फिर धीरे-धीरे उसको बड़ा करने का कुछ लोगों द्वारा प्रयास किया गया अब हमारा कहना यह है जो हिंदू मोहल्ले हैं और हिंदू मोहल्ले में हिंदू बहुमूल्य क्षेत्र और वहां पर कोई भी गैर सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं रहता और ऐसी जगह पर मजार बनाकर जिहादी द्वारा हिंदू माहौले को कलंक लगाया गया है उस कलंक को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन खड़ा हो गया है अब हमने यह निर्णय लिया है 14 तारीख तक प्रशासन खुद हटा दे अन्यथा 15 तारीख को हम हनुमान चालीसा पाठ करते हुए उसे मजार को ध्वस्त करने का काम करेंगे परेशानी सड़क के बीच में है और अतिक्रमण करके उसको बनाया गया है बिल्कुल पूर्ण रूप से अवैध मजार है लैंड जिहाद का पूर्ण तरीके से मामला है और इस लैंड जिहाद को बहुत लंबे समय से लैंड जिहाद चलते आ रहे हैं और उसी के एक षड्यंत्र का यह हिस्सा है।
उन्होंने आगे कहा, मैं समझता हूं इस लैंड जिहाद को खत्म करने का काम राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन पहले से कर रहा है और अब फिर करता रहेगा और आगे भी करता रहेगा हां क्योंकि 14 तारीख तक प्रशासन हटा ले क्योंकि वह अवैध अतिक्रमण है पूरी तरीके से सड़क पर है यदि प्रशासन नहीं हटता तो हम स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर उसको समाप्त करने का कार्य हम करेंगे और वहां पर फिर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे बहुत लंबे समय से यह मुद्दा चल आ रहा था परंतु उसे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था ना प्रशासनिक अधिकारी दे रहे थे अब यह मुद्दा राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने उठाया है और हिंदू जनता वहां की काफी परेशान हो चुकी है और वह यह चाहती है कि यह मजार अब यहां नहीं रहनी चाहिए और हम भी साफ कह रहे हैं 15 तारीख के बाद यह मजार आपको वहां नहीं दिखेगी बाहर से कह लो कुछ भी कह लो ऐसा कुछ नहीं है वहां कोई नहीं जाता है वहां पर सिर्फ हिंदू मोहल्ले को कलंकित करने का काम जो यह किया गया है जिहादी द्वारा जिस कलंक को अब हटाने का कार्य राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन करेगा साकेत हिंदू बहुमूल्य क्षेत्र है वहां पर इस तरह की मजारे बर्दाश्त नहीं की जाएगी ना राखी जाएंगे ।संजय अरोरा ने बताया क़ी योगी क़ी सरकार मे प्रसाशन अनदेखी कर रहा है रेलवे स्टेशन मार्ग पर अवैध मस्जिद को अब तक नहीं हटवाया।)
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge