×

Muzaffarnagar News: तेज रफ्तार का कहर: सवारियों से भरा टेंपो पलटा, दर्जनभर से जायदा घायल

Muzaffarnagar News: घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया और कुछ गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Amit Kaliyan
Published on: 11 Jun 2025 6:30 PM IST
Tempo full of passengers overturned
X

Tempo full of passengers overturned   (photo: social media )

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर तितावी हाईवे मार्ग शामली पानीपत खटीमा मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क पर दौड़ता हुआ अनियंत्रित टेम्पू हुआ बेकाबू। सवारीयों से भरा टेम्पू पलटने से हादसे मे दर्जनों सवारी घायल, पुलिस ने कराया इलाज के लिए भर्ती।

थाना तितावी क्षेत्र के हाईवे शामली पानीपत खटीमा मार्ग पर उस समय सवारी से भरा हुआ टेंपो हादसे का शिकार हो गया, जब तेज रफ्तार टेम्पू सड़क पर दौड़ रहा था, तभी अचानक पलट गया और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि तितावी क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान निबासी अशोक परिवार के साथ शुक्रताल में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस मुजफ्फरनगर अपने गाँव सोहजनी जाटन लौट रहे थे, तभी तितावी क्षेत्र के शामली पानीपत खटीमा मार्ग पर अचानक टेंपो पलट गया और देखते-देखते हादसे में तब्दील हो गया। जिसमें महिला, बच्चे ,पुरूष सभी लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया और कुछ गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी रोते बिलकते नजर आए

हादसे के वक्त छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी रोते बिलकते नजर आए। स्थानीय पुलिस और मेडिकल विभाग द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!