×

Muzaffarnagar News: मुठभेड़ मे हत्यारे दो सगे भाई गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

Muzaffarnagar News: एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने कई टीमें गठित कर इन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाई थी।

Amit Kaliyan
Published on: 22 May 2025 6:53 PM IST (Updated on: 22 May 2025 6:56 PM IST)
X

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के टांडा माजरा गांव में 19 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गांव के ही दो सगे भाइयों विक्की और निखिल ने 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। ये ही नहीं हत्यारों ने जहां इंस्टाग्राम पर बदला लेने की पोस्टर जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी तो वहीं अब इन हत्यारों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में हत्या को अंजाम देने के बाद ये दोनों सगे हत्यारे भाई मोटरसाइकिल से जब भाग रहे थे तो उसी दौरान पीछे बैठे एक हत्यारे ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था। जिसमें इसके एक हाथ में हथियार दिखाई दिया। बाइक चला रहे दूसरे हत्यारे भाई के कपड़े खून से सने हुए थे। इस वायरल वीडियो में ये हत्यारा कहते सुनाई दिया कि अपने बाप का बदला ले लिया।

कई टीमें गठित कर इन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाई

दरसअल इस घटना के बाद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने कई टीमें गठित कर इन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाई थी, जिन्होंने बुधवार देर रात इन दोनों हत्यारे भाइयों को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है । इन हत्यारे भाइयों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,एक पिस्टल, तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!