×

पहली बार लखनऊ दौरे पर आएंगे PM, सिक्युरिटी ब्लूप्रिंट हो रहा है तैयार

Newstrack
Published on: 14 Jan 2016 7:57 AM GMT
पहली बार लखनऊ दौरे पर आएंगे PM, सिक्युरिटी ब्लूप्रिंट हो रहा है तैयार
X

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को वाराणसी और लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम बनने के बाद ये पहला मौका होगा, जब वो राजधानी में होंगे। इस दौरे को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर वो काशी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वो दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में एसएसपी और सीओ की बैठक में सुरक्षा की रणनीति तैयार की गई। एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि पीएम करीब चार घंटे तक लखनऊ में रहेंगे। वो जिन रास्तों को होकर गुजरेंगे, वहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये हैं पीएम मोदी का मिनट टू मिनट वाराणसी प्रोग्राम। ये हैं पीएम मोदी का मिनट टू मिनट वाराणसी प्रोग्राम।

ये है पीएम का वाराणसी प्रोग्राम

*राजधानी आने से पहले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।

* वाराणसी में पीएम सुबह 10 बजकर 15 मिनट बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेंगे।

* 10 बजकर 40 मिनट पर वो बीएचयू जाएंगे। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए डीएमडब्ल्यू स्पोर्टस ग्राउंड जाएगें।

* इसके बाद मोदी 11 बजे से 12 बजे तक दिव्यज्ञान सशक्तिकरण समारोह में शामिल होंगे।

ये है पीएम मोदी का लखनऊ प्रोग्राम। ये है पीएम मोदी का लखनऊ प्रोग्राम।

ये होगा पीएम का लखनऊ प्रोग्राम

* पीएम 22 जनवरी को करीब 1 बजकर 44 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुचेंगे और शाम 5 बजकर 40 मिनट तक लखनऊ में रहेंगे।

* इस दौरान वो भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

* इसके बाद कॉल्विन कॉलेज के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। वहां ई-रिक्शा वितरण समारोह में भी शामिल होंगे।

* वहां से अंबेडकर महासभा परिसर जाएंगे, जहां अस्थि कलश कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करके शाम 5 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएमओ से प्रधानमंत्री का पूरा प्रोग्राम मिलने के बाद जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है। खासकर, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। एडीएम और एसपी प्रोटोकॉल को 24 घंटे के अंदर पीएम यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार करके देने के लिए कहा गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story