TRENDING TAGS :
BJP पर नसीमुद्दीन का वार, बोले- कासगंज मामला आम है तो ख़ास क्या?
राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संस्थापक नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बीजेपी पर कडा वार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियो द्वारा कासगंज की घटनाओं को आम बताया जा रहा है। अगर ये आम है तो खाम घटनाएं किसको कहते है। इसका खुलासा कर दें तो हम भी जान जाएं।
कानपुर: राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संस्थापक नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बीजेपी पर कडा वार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियो द्वारा कासगंज की घटनाओं को आम बताया जा रहा है। अगर ये आम है तो ख़ास घटनाएं किसको कहते है। इसका खुलासा कर दें तो हम भी जान जाएं।
- उन्होंने कहा कि गोली लग रही है। लोग मर रहे है। किसी भी धर्म जाती के हो, आप आम घटना कह कर पल्ला झाड़ रहे है।
- बसपा को साजिश के तहत ख़त्म किया जा रहा है।
बीते रविवार देर शाम निजी कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दकी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि हमने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा बनाया है जो गैर-राजनैतिक मोर्चा है।
रही बात 2019 की तो इसके विषय में हम लोग अपने संगठन से बात करेंगे। इसी माह के मध्य में एक मीटिंग बुलाकर रणनीति तय करेंगे इसके बाद उसे उजागर करेंगे।
बसपा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी को एक साजिश के तहत ख़त्म किया जा रहा है। वो लगभग समाप्ति के दौर पर है। मैं अपर काष्ट ,बैकवर्ड ,अनुसूचित जाति व् सैदयुल काष्ट से अपील करूँगा कि माननीय काशीराम व् आंबेडकर जी के मिशन को बीएसपी के हाथों से बचा ले l
कानून व्यवस्था पर वार
- वर्तमान कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत काम करने की जरूरत है।
- कुछ खास उपलब्धि नजर नहीं आ रही है।
- कानून व्यवस्था को बहुत सुधार की जरूरत है। इस पर राज्यपाल महोदय भी चिंता जता चुके है l
तीन तलाक पर क्या बोले नसीमुद्दीन?
- तीन तलाक मुद्दे पर बोलते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है, हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं है। लेकिन तीन तलाक की आड़ में राजनीती नही करनी चाहिए।
- सरकार को कोई भी फैसला लेने से पहले यह सोचना चाहिए कि आप जिनके हित में फैसला ले रहे है उसके हित का कही अनहित न हो जाए। - जबकि उलेमाओं ने भी कहा है कि तीन तलाक एक साथ नही देना चाहिए।