×

मायावती को नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जवाब- आपसे बड़ा ब्लैकमेलर तो मैंने हिंदुस्तान में नहीं देखा

Rishi
Published on: 12 May 2017 6:09 PM IST
मायावती को नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जवाब- आपसे बड़ा ब्लैकमेलर तो मैंने हिंदुस्तान में नहीं देखा
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को एक और प्रेस कांफ्रेंस करके मायावती के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा बहनजी आपसे बड़ा ब्लैकमेलेर तो मैंने हिंदुस्तान में नहीं देखा। मैंने खुद को बचाने के लिए फोन टेप किया। मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा के हर आरोप का सबूत के साथ जवाब दूंगा। इससे पहले गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती से बातचीत के ऑ़डियो टेप जारी किए थे।

यह भी पढ़ें...नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले- अगर मायावती का हर राज खोल दूं तो दुनिया में आ जाएगा भूचाल

और क्या बोले नसीमुद्दीन ?

-मायावती ने कांशीराम जी के समय से लेकर आज तक मिशन के हजारों लोगों को झूठे आरोप लगाकर निकल दिया।

-बहनजी ने जिसे नहीं निकाला उन्हें इतना प्रताड़ित कर दिया कि वह पार्टी छोड़कर चले गए।

-स्वामी प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक को काफी प्रताड़ित किया गया और वो पार्टी से अलग हो गए।

-मायावती ने ही मुझे फोन टेपिंग करना सिखाया था। उसे अपने परिवार को बचाने के लिए इस्तेमाल किया।

-सादे पेपर और स्टाम्प पेपर पर दस्तखत कराया और दिवालिया बना दिया।

-मुझे जेल भेजने की इनकी आदत से बचने के लिए यह काम किया। मैंने जो भी काम किया आपने ही सिखाया है।

-अगर एक भी पैसा सदस्यता का लिया हो तो बताएं। पैसा खा लिया क्या सबूत है आपके पास। उसका भी ऑडियो जारी करूंगा।

यह भी पढ़ें...मायावती का पलटवार: नसीमुद्दीन को बताया ब्लैकमेलर, ऑडियो टेप से की छेड़छाड़

-कांशीराम के मिशन को आप घोल कर पी गईं। कांशीराम ने मेरे बारे में कहा कि इनको अपने यहां ले जाओ।

-जब से मैं इनका प्रभारी बना एक बार भी चुनाव नहीं हारीं।

-इतनी बहादुर हो तो नगर निगम या नगर पालिका का वार्ड का चुनाव जीत कर बता दो।

-उन्होंने कहा कि मेरी बेटी थी ही नहीं। अरे तुम क्या जानो बेटी क्या होती है ?

-सीएम से कहना चाहता हूं कि इनका अपराधियों का गिरोह एक्शन में आ गया है।

-मेरा उनसे अनुरोध है कि वह इसका संज्ञान लें। मेरी सुरक्षा पर भी ध्यान दें।

-कभी भी मेरे ऊपर मायावती हमला करवा सकती हैं। मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story