TRENDING TAGS :
हजरतगंज थाने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, स्वाति सिंह केस में दर्ज कराया बयान
बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को राजधानी के हजरतगंज थाने पहुंचे। उनको यहां स्वाति सिंह के मामले के चलते जाना पड़ा। बता दें, मंत्री स्वाति सिंह की बेटी को लेकर नसीमुद्दीन ने अभद्र टिप्पणी की
लखनऊ: बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को राजधानी के हजरतगंज थाने पहुंचे। उनको यहां स्वाति सिंह के मामले के चलते जाना पड़ा। बता दें, मंत्री स्वाति सिंह की बेटी को लेकर नसीमुद्दीन ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत स्वाति सिंह ने थाने में की थी। इसके बाद उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें ... मायावती का पलटवार: नसीमुद्दीन को बताया ब्लैकमेलर, ऑडियो टेप से की छेड़छाड़
महारानी के आदेश पर हुआ था धरना-प्रदर्शन: नसीमुद्दीन
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे। यहां उन्होंने स्वाति सिंह के मुकदमे में बयान दर्ज कराया।
- नसीमुद्दीन का बयान हजरतगंज सीओ ने वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर दर्ज किया।
- बयान देने के बाद कोतवाली से बाहर आए नसीमुद्दीन ने मीडिया से कहा- ''महारानी के आदेश पर हुआ था धरना-प्रदर्शन।''
ये था पूरा मामला
- स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह बीजेपी यूपी चीफ केशव मौर्या की कमेटी में वाइस प्रेसिडेंट थे। इसी दौरान मऊ में एक प्रोग्राम में गए थे।
- यहां दयाशंकर सिंह ने कहा था कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं। मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
- आज उनका चरित्र गाली से भी बदतर है। इस बयान के बाद देश के कई राज्यों में बवाल मच गया था।
- बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
- इसके जवाब में स्वाति सिंह ने बीएसपी पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
- इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी हुई। मायावती ने गाली के विरोध में गाली देने पर अपने वर्कर्स का बचाव किया था।
-उन्होंने कहा कि ऐसा दयाशंकर को एहसास दिलाने के लिए कहा गया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
रो कर बोली थी स्वाति सिंह की बेटी - 'नसीम अंकल! मुझे बताएं कहां आना है'
- वहीं, स्वाति सिंह की बेटी ने कहा था, ''नसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए।''
- उनकी बेटी ने रोते हुए कहा था- ''क्या यह अपराध नहीं कि भरी पब्लिक के बीच कोई किसी नाबालिग लड़की की मांग करता है।''
ये भी पढ़ें ... नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले- अगर मायावती का हर राज खोल दूं तो दुनिया में आ जाएगा भूचाल
बेटी के बचाव में बोली स्वाति- उसका क्या कसूर
- स्वाति ने उस वक्त कहा था- ''बीएसपी के प्रदर्शनकारी उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।''
- उन्होंने सवाल किया था, "मेरी बेटी ने क्या गुनाह किया है कि बीएसपी वर्कर्स हमें गालियां दे रहे हैं?"
- उन्होंने आगे कहा, "ऐसे शब्द अगर मायावतीजी को दुख पहुंचा सकते हैं, तो हमें दुखी क्यों नहीं कर सकते, खासतौर पर मेरी नाबालिग बेटी को?"