TRENDING TAGS :
इधर दर्द से तड़पती रही मरीज, उधर वाट्सअप से खेलती रहीं नर्सें
चिनहट निवासी अर्चना सिंह 24 वर्ष शनिवार भोर में सीड़ियों से गिरकर घायल हो गई। हड्डी के दर्द से तड़प रही मरीज को उसके परिजन डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल के
लखनऊः चिनहट निवासी अर्चना सिंह 24 वर्ष शनिवार भोर में सीड़ियों से गिरकर घायल हो गई। हड्डी के दर्द से तड़प रही मरीज को उसके परिजन डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए । एक इंजेक्शन लगाकर डॉक्टरों ने लोहिया के ट्रामा सेंटर के ओपीडी में लेकर जाने को कहा। मरीज दर्द से तड़प रही थी। परिजनों ने तेजी दिखाते हुए मरीज को ट्रामा सेंटर के ओपीडी में लेकर पहुंचे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि वहां मरीज को भर्ती करने के करीब 2 घंटे बाद तक कोई डॉक्टर देखने नहीं पहुंचा। मरीज दर्द से तड़पती रहीं लेकिन किसी भी नर्स स्टाफ ने उनकी ओर ध्यान तक नहीं दिया। मरीज के परिजन शुभम सिंह ने बताया कि हम लोगों ने करीब 2 धंटे तक इंतजार किया। कोई भी ध्यान नहीं दिया। ड्यूटी में तैनात नर्सें वाट्सअप-वाट्सअप खेलती रहीं।
ये है मामला
चिनहट की रहने वाली अर्चना सिंह शनिवार भोर में सीड़ियों से गिरकर घायल हो गई। परिजन मरीज को लेकर डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने मरीज को एक इंजेक्शन लगाकर बगल वाली ट्रामा सेंटर वाली ओपीडी में लेकर जाने को कहा। वहां के ओपीडी में भर्ती होने के 2 घंटे बाद भी मरीज को ईलाज संबंधी किसी ने मदद नहीं किया। परीजनों का आरोप है कि मरीज दर्द से तड़प रही थी तो दूसरी ओर नर्सें अपने में व्यस्त दिखीं। सभी एक दूसरे से वाट्सअप-वाट्सअप खेल रही थीं।
नर्स ने पूछा कहां है तुम्हारी फाइल
2 घंटे इंतजार के बाद जब परिजनों ने संबंधित ईलाज के लिए पूछा तो नर्स ने कहा कि कहां है तुम्हारी फाइल। तो परिजनों ने बताया कि लोहिया के ओपीडी से फाइल कबका आ चुकी है आप देखिए तो। इस पर चेक करने पर फाइल वहीं मिली।
2 घंटे तक नहीं पड़ी नजर
अस्पताल स्टाफ का मरीजों के प्रति यह रवैया साफ दर्शाता है कि वे कितने गैर-जिम्मेदार हैं। मरीज दर्द से तड़पती रही।
मीडिया का नाम लिया तो हुआ काम
परिजनों ने डॉक्टर से एक्सरे करने को कहा तो वे आना-कानी करने लगे। उनका कहना था कि अब सोमवार को ही एक्सरे हो पाएगा। इस पर परिजन शुभम सिंह ने मीडिया बुलाने की बात कही तब जाकर डॉक्टरों के कान खड़े हुए।
यह समय बताता है लापरवाही
सुबह 8 बजे लोहिया इमरजेंसी
मरीज को करीब 12 बजे भर्ती किया
दोपहर 2 बजे ट्रामा सेंटर ओपीडी भेजा
शाम 4 बजे तक नर्स ने नहीं दिया ध्यान
रात 9 बजे हुआ एक्सरे
11 बजे आई एक्सरे की रिपोर्ट
24 घंटे बाद मिले डॉक्टर से
करीब 24 घंटे बाद जाकर आज सुबह डॉ० भल्ला ने मरीज को देखा है। मरीज तड़पती रही और उसके ईलाज में तेजी 24 घंटे बाद हो पाई है।
सीएमएस ने कहा मामूली चोट आई है
लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० ओमकार यादव ने बताया कि मरीज को मामूली चोटें आईं हैं। डॉ० प्रियदर्शी ने इंजेक्शन लगाकर मरीज को आराम करने को कहा। उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं। उन्होंने इस बात को माना कि ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते एक्सरे करने में देरी हुई। लेकिन रात 11 बजे तक एक्सरे की रिपोर्ट भी आ चुकी है। मरीज को मामूली चोटे हैं। कोई गंभीर चोट नहीं आई है।