TRENDING TAGS :
कुवैत भेजे जा रहे 13 नेपाली युवक-युवतियां बरामद, तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से तस्करी कर भारत लाए जा रहे 13 नेपाली युवक-युवतियों को एसएसबी ने बरामद किया है। इसमें एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार हुआ है। बता दें कि इन युवतियों को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली होते हुए कुवैत भेजने की तैयारी थी। एसएसबी ने सभी युवक-युव
बहराइच: नेपाल से तस्करी कर भारत लाए जा रहे 13 नेपाली युवक-युवतियों को एसएसबी ने बरामद किया है। इसमें एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार हुआ है। बता दें कि इन युवतियों को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली होते हुए कुवैत भेजने की तैयारी थी। एसएसबी ने सभी युवक-युवतियों को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिस बस में ये लोग सवार थे उस बस को भी एसएसबी ने सीज कर नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है।
नवाबी गलियों में आलू ही आलू, कम कीमत मिलने पर किसानों का आक्रोश
गरीबी का फायदा उठाते तस्कर
- नेपाल में बेरोजगारी व गरीबी का फायदा तस्कर उठाते हैं।
- एसएसबी के 42वीं बटालियन के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाली युवक-युवतियों को बरगलाकर खाड़ी देश भेजने की फिराक में हैं।
- सूचना पर जवानों व मुखबिरों का जाल नेपाल बॉर्डर पर बिछाया गया।
- देर शाम करीब सात बजे इंस्पेक्टर संतोष कुमार रुपईडीहा बॉर्डर आउट पोस्ट पर भारत से नेपाल व नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
ताज में रेलिंग लगाने का प्लान फ्लॉप, पर्यटकों के स्पर्श से बदरंग हुईं दीवारें
- तभी एक बस में छह युवतियां व सात युवक सवार मिले। पूछताछ करने पर सही जवाब भी नहीं दे सके।
- कड़ाई से पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें कुवैत में नौकरी दिलाने की बात कहकर दिल्ली ले जाया जा रहा है।
- दिल्ली से कुवैत के लिए फ़्लाईट पकड़नी है। इस पर एक युवक बस से उतरकर भागने लगा। हालांकि जवानों ने उसे पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि तस्कर अशोक कुमार लामा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि इस तस्करी में बस ड्राइवर भी शामिल है। इसलिए सामान्य यात्रियों को बस में नहीं बैठाया गया था।
एसएसबी ने बरामद बस को सीज कर सभी 13 युवक-युवतियों को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मालूम हो कि नेपाल बॉर्डर पर अभी हाल ही में 26 युवक-युवतियों को एसएसबी ने बरामद किया था। जिन्हें नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया था। बॉर्डर पर रुपईडीहा पुलिस भी तैनात है , लेकिन उसे इस घटना की भनक तक नहीं लगी। इससे बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं।