×

शैल यादव को हटाकर नीना श्रीवास्तव को नियुक्त किया UP बोर्ड का नया सचिव

योगी सरकार ने गुरुवार को शिक्षा महकमे में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह नीना श्रीवास्तव नई सचिव नियुक्त हुई हैं। प्रदेश के 22 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) सहित 43 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

priyankajoshi
Published on: 23 Jun 2017 4:48 PM IST
शैल यादव को हटाकर नीना श्रीवास्तव को नियुक्त किया UP बोर्ड का नया सचिव
X

इलाहाबाद: योगी सरकार ने गुरुवार को शिक्षा महकमे में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह नीना श्रीवास्तव नई सचिव नियुक्त हुई हैं। प्रदेश के 22 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) सहित 43 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

इन तबादलों में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक यानि जेडी और यूपी बोर्ड के इलाहाबाद व वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव भी शामिल हैं। बलिया के प्रभारी डीआइओएस रमेश सिंह को भी हटाया गया है। रमेश सिंह को अब वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, सुलतानपुर बनाया गया है।

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क श्रेणी के अफसरों को स्थानांतरित किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की सचिव रहीं शैल यादव को शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में अपर शिक्षा निदेशक महिला के पद पर भेजा गया है। बोर्ड सचिव के पद पर नीना श्रीवास्तव को तैनाती मिली है, वह शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के पद पर तैनात थीं। मुरादाबाद की मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अनारपति वर्मा को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story