TRENDING TAGS :
जिले में जारी कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या हुई 2935
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में 115 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
नोएडा: गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग हर रोज सौ से अधिक केस मिल रहे हैं। जनपद में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के 115 नए केस सामने आए। वहीं 23 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस बीच 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना वायरस की वजह से गौतमबुद्धनगर में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
115 नए मामले आए सामने
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में 115 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जनपद में अब तक 2,935 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 1785 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1121 मरीजों का नोएडा- ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। नए पाए गए 115 मरीजों को शारदा, जिम्स व नोएडा स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: जिले में वायरस से हुई पहली मौत, प्रशासन हुआ सख्त
उन्होंने बताया कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्बारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट और संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिग व जांच कर रही है। मंगलवार को जनपद में कई जगहों पर कैंप का आयोजन किया गया। एंटीजन किट के माध्यम से भी लोगों की जांच की जा रही है। हर रोज चार हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग में ही घुसा कोरोना
जनपद के स्वास्थ्य विभाग को ही कोरोना ने गिरफ्त में ले लिया है। मुख्य चिकित्सका अधिकारी दीपक ओहरी के बाद जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे भी कोरोना पाजिटिव हो चुके है। सीएमओ के पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही वह क्वारंटाइन थे। उनका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। पाजिटिव मिलने के बाद उनको जिम्स में आइसोलेट कराया गया है। इसके अलावा विभाग के कई और अधिकारी भी क्वारंटाइन में है।
ये भी पढ़ें- पेपर मिल में बढ़े कोरोना मरीज, निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
जिनका सैंपल लिया गया है। उधर जिला सर्विलांस की जिम्मेदारी अब डा. मनोज कुशवाहा को दी गई है। यह जानकारी देरशाम कार्यवाहक सीएमओ डा. नेपाल सिंह दी । उधर, जिला सर्विलांस अधिकारी का आफिस भी सैनेटाइज किया जा रहा है साथ ही उनके संपंर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
रिपोर्ट- दीपांकर जैन