×

अब यूपी में कोविड-19 चिकित्सालयों में 75 हजार बेड किए जाएगें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों का आगमन होना है। इसलिए प्रदेश में क्वारंटीन सेन्टरों की कुल क्षमता को 15 लाख तक किए जाने की व्यवस्था की जाए।

Vidushi Mishra
Published on: 20 May 2020 6:10 PM IST
अब यूपी में कोविड-19 चिकित्सालयों में 75 हजार बेड किए जाएगें
X

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों का आगमन होना है। इसलिए प्रदेश में क्वारंटीन सेन्टरों की कुल क्षमता को 15 लाख तक किए जाने की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार कम्युनिटी किचन के माध्यम से 15 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध कर क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई तथा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें….यहां मचेगी तबाही: पश्चिम बंगाल के इस खूबसूरत बीच पर खतरा, ऐसा होगा मंजर

प्रवासी श्रमिकों को राशन किट

यह बात आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कि स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटीन के लिए घर भेजते समय प्रवासी श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराई जाए।

होम क्वारंटीन अवधि पूरा करने वाले प्रवासी श्रमिकों को एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता अवश्य दिया जाए। साथ ही, उनका राशन कार्ड बनवाते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव में अल्ट्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था करने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा कृषि उत्पादन आयुक्त को वृहद कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें….मिली बड़ी खुशखबरी: मोदी के इस पैकेज को मिली मंजूरी, दूर होगी समस्याएं

कामगारों के लिए रोजगार का प्रबन्ध

उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग तथा एमएसएमई विभाग को ऐसी कार्यक्रम तैयार करने को कहा जिनके माध्यम से प्रवासी कामगारों के लिए रोजगार का प्रबन्ध किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, डेयरी, दुग्ध समितियों, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, गौ-आश्रय स्थल, पौध नर्सरी, काॅमन सर्विस सेन्टर तथा स्कूल-काॅलेजों में रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को चिन्हित किया जाए।

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इनकी दक्षता की जानकारी आवश्यक है। इसलिए इनकी स्किल मैपिंग का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। इस सम्बन्ध में एक पोर्टल विकसित करने पर भी विचार किया जाए।

ये भी पढ़ें….सोना-चांदी हुआ बहुत सस्ता, मार्केट में तेजी से बदल रहे दाम

अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त

मुख्यमंत्री ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 75 हजार बेड किए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। नियमित सेनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए पूल टेस्टिंग की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्रंट लाइन कोरोना वाॅरियर्स को मेडिकल इंफेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए इन्हें संक्रमण से सुरक्षा के सभी साधन उपलब्ध कराए जाएं।

ये भी पढ़ें….कश्मीर में ताबड़तोड़ गोलियां: सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब, जारी है मुठभेड़

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story