×

ऑनलाइन दूर होंगी एनआरआई की शिकायतें, जिलों में बनी छह सदस्यीय कमेटी

Rishi
Published on: 16 Jan 2018 10:32 PM IST
ऑनलाइन दूर होंगी एनआरआई की शिकायतें, जिलों में बनी छह सदस्यीय कमेटी
X

लखनऊ : दूर देश में बसने वाले अप्रवासी भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। अब वह अपनी शिकायतें आनलाइन दर्ज करा सकते हैं, राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश भी करेगी। इसके लिए जिला स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और एक नयी वेबसाइट upnrigrs.in भी बनाई गई है। इसका संचालन उद्योग बंधु स्थित ‘‘यूपीएनआरआई शिकायत निवारण केन्द्र’’ से होगा।

जनपद स्तर पर बनाई गई समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सदस्य और उ0प्र0 वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को सदस्य सचिव नामित किया गया है। विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/उपाध्यक्ष के नामित अधिकारी भी कमेटी के सदस्य होंगे।

प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा के मुताबिक वेबसाइट में प्राप्त शिकायतों की समय से मानीटरिंग होगी। डीएम, एसएसपी, सीडीओ और संबंधित विकास प्राधिकरणों के सीईओ एनआरआई की वेबसाइट से मिली शिकायतों का निस्तारण करेंगे। वेबसाइट की सहज उपलब्धता के लिए भारत सरकार के पोर्टल ‘मदद’ (MADAD) पर भी हाइपरलिंक की सुविधा दी गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story