×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्णिम हाफ मैराथन का किया आयोजन

Jhansi News: स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला के अनुक्रम में हाफ मैराथन आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 17 Dec 2022 7:34 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: व्हाइट टाइगर डिवीजन ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्णिम हाफ मैराथन का आयोजन किया। परिवारों के बीच राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने वाली स्वर्णिम हाफ मैराथन का आयोजन झाँसी छावनी में सुबह किया गया। स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला के अनुक्रम में हाफ मैराथन आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना की युद्ध की भावना और 1971 के युद्ध में हमारे विरोधी पर भारी जीत की याद में एक पहल थी और युवाओं को राष्ट्र की महिमा के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक उपयुक्त मंच था। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, जेसीओ और व्हाइट टाइगर डिवीजन के अन्य रैंकों के परिवारों सहित प्रतिभागियों की भारी तादाद देखी गई।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निर्धन परिवार की बेटियों का घर बसाने में काफी मददगार साबित हो रही है। झांसी जिले में वर्ष 2023 में जनवरी महीने में सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किये जाने की तैयारी है, जिसके लिए अभी तक 250 से अधिक रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 500 से अधिक बेटियों का विवाह करने की तैयारी की जा रही है और योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए एक जोड़े पर 51,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार भी आवेदन कर सकते हैं।

विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम या जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

झाँसी जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 योजना के तहत अभी तक 228 जोड़ों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही अब जनवरी महीने में विवाह योजना के तहत सम्मेलन की तैयारी है।

झांसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि आगामी जनवरी महीने में होने वाले विवाह सम्मेलन के लिए अभी तक 250 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। प्रयास है कि इस बार 500 से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story