×

ड्यूटी से नदारद मिले आलाधिकारी, DM को आया गुस्सा, दे दिया ये आदेश

जिले में आज सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर बड़े पैमाने पर आला अधिकारियों ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 1:54 PM GMT
ड्यूटी से नदारद मिले आलाधिकारी, DM को आया गुस्सा, दे दिया ये आदेश
X
ड्यूटी से नदारद मिले आलाधिकारी, DM को आया गुस्सा, दे दिया ये आदेश

अयोध्या: जिले में आज सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर बड़े पैमाने पर आला अधिकारियों ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें प्रमुख रुप से आज मुख्य अभियन्ता जल निगम, मुख्य अभियन्त सरयू खण्ड प्रथम, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण अयोध्या क्षेत्र, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशाषी अभियन्ता गुण (क्वालिटी) नियंत्रण कार्यालयों का निरीक्षण मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें: डीएम व सीडीओ का विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प

वेतन काटने का निर्देश

चेकिंग के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय आये तथा अपने पटल से संबंधित कार्यो को कोविड-19 के प्रोटोकाल के पालन के साथ निस्तारण करे। आयुक्त द्वारा कार्यालय के उपस्थित पंजीका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियो के वेतन काटने का निर्देश देते हुए चेतावनी देने को कहा। जिससे अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने कार्यस्थ्ल पर उपस्थित हो ताकि जनता को कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी में 12, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी में 08, मुख्य अभियन्ता सरयू प्रथम में 02, मुख्य अभियन्ता जल निगम में 06 तथा मुख्य अभियन्ता गुण नियंत्रण में 10 कुल 38 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

194 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान 194 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने स्वंय कलेक्ट्रेट एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया, कलेक्ट्रेट में 21 तो सिचाई विभाग में 16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें शत-प्रतिशत उपस्थिति मिली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का निरीक्षण किया गया, जिसमें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

मुख्य राजस्व अधिकारी पी डी गुप्ता द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में 04 तथा विद्युत खण्ड प्रथम में 05 कर्मचारी अनुपस्थित, उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उपजिलाधिकारी द्वारा ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें 08 अनुपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी के निरिक्षण के दौरान इतने अनुपस्थित

उप जिलाधिकारी बीकापुर द्वारा सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें 24, उप जिलाधिकारी सोहावल द्वारा नगर पंचायत भरदसा का निरीक्षण किया गया जिसमें 04 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उप जिलाधिकरी मिल्कीपुर द्वारा किये गये निरीक्षण में 05 कर्मचारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा उप निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंण्डीय कार्यालय विद्युत प्रेषण खण्ड कार्यालय सहित उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक व विकास भवन स्थित सभी कार्यालयो का निरीक्षण किया गया इन कार्यालयो में 73 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में जारी हुई पुलिसकर्मियों की वसूली लिस्ट, दुकानदारों से लेते थे इतना ‘महीना’

जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह द्वारा वेसिक शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया गया जिसमें 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी द्वारा किये गये पीडब्लूडी निर्माण-02 में 05 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत तथा उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत 10ः25 तक बन्द मिला।

DM ने माँगा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हम सब का यह पुनीत कर्तव्य है कि कार्यालयों में अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे जनता को अनावश्यक रूप से इन्तिजार न करना पड़े इसके लिए हमसभी को समय से कार्यालयों में उपस्थित होकर उनके द्वारा दिये गये शिकायती पत्रों का निराकरण करना है साथ ही विकास को गति भी प्रदान करनी है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं उनके आधे दिन का वेतन काटने व चेतावनी देने के निर्देश दिये गये है तथा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

नाथ बख्श सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story