×

ये घूसखोर अधिकारी हाथ में नहीं सीधे जेब में लेता है रिश्वत के पैसे, देखिए

Dharmendra kumar
Published on: 19 Dec 2018 1:52 PM IST
ये घूसखोर अधिकारी हाथ में नहीं सीधे जेब में लेता है रिश्वत के पैसे, देखिए
X

सुल्तानपुर: देश और प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का लाख दावा कर लें, लेकिन सरकारी कर्मचारी इससे बाज नहीं आ रहे हैं। सुल्तानपुर जिले के एक सरकारी कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिले में रिश्वत लेने का 20 दिन में यह तीसरा मामला सामने आया है। अगर रिश्वत खोर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हुई होती तो शायद ऐसा वीडियो सामने नहीं आता।

यह भी पढ़ें.....INX Media Case : चिदंबरम से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू

मामला जयसिंहपुर तहसील का है

दरअसल यह मामला सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर तहसील की है। वीडियो से तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। यह रिश्वत खोरी का वीडियो यहां पर तैनात राजस्व निरीक्षख (कानूनगो) गिरीश मिश्र का है। इनके रिश्वत लेने का तरीका निराला है।

यह भी पढ़ें.....बिहार : राजग में दरार, चिराग पासवान को अब याद आ रहा सम्मान

फरियादी जेब में डालता है पैसे

वीडियो में दिख रहा है कि पहले इन्होंने प्रार्थना पत्र के बीच में रखे पैसे को थामा, इसके बाद एक फरियादी ने उनकी जेब पैसे को रखा। इनको खतरे का अंदेशा है जिसकी वजह से हाथ पैसे नहीं पकड़ते हैं।

यह भी पढ़ें.....GST को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा, 0% फीसदी दायरे में दायरे में है ये चीजें

इससे पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो

वैसे सदर तहसील यानी जयसिंहपुर तहसील का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि 30 नवंबर को यहां पर तैनात गणेश नाम के राजस्व कर्मी का भी घूस लेते वीडियो वायरल हो चुका है। इसके अलावा 10 दिसंबर को लम्भुआ तहसील के ब्लाक से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण के नाम पर महिला सीक्रेटरी घूस लेते हुए चर्चा में आई थी।

यह भी पढ़ें.....उपेंद्र बोले- बीजेपी और नीतीश कुमार की हेकड़ी की वजह से हम अलग हुए

हर बार की तरह इस बार भी अधिकारी वीडियो को देख जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story