TRENDING TAGS :
फिर सामने आया नकली नोटों का जिन्न, 14 लाख करेंसी के साथ 3 गिरफ्तार
पुराने नोटों का जिन्न एक बार फिर से सामने आया है। कानपुर के बाद अब वाराणसी में पुराने नोटों का जखीरा बरामद हुआ है
वाराणसी: पुराने नोटों का जिन्न एक बार फिर से सामने आया है। कानपुर के बाद अब वाराणसी में पुराने नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। चेतगंज पुलिस ने 14 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी व्यापारी हैं और बिचौलिए की भूमिका में थे।
कमीशन लेकर बदलते थे नोट
- पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।
- सीओ चेतगंज सत्येंद्र कुमार के अनुसार पकड़े गए तीनों व्यापारी हैं 12 परसेंट कमीशन लेकर पुराने नोटों के बदले नए नोट देने का सौदा तय करते थे।
- पकड़े गए व्यापारियों में रितेश की कटे-फटे नोटों को बदलने की दुकान है। रितेश 500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले भी बदलने का काम कर चुका है। इस बार भी 14 लाख बदलने की तैयारी थी।
कानपुर कनेक्शन की जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार इनका कनेक्शन कानपुर में पकड़े गए 96 करोड़ रुपए के गैंग से भी हो सकता है। फिलहाल जो मुख्य आरोपी है उसकी तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि यह तीनों कल रात में पैसे से भरा बैग लेकर लक्सा इलाके में घूम रहे थे। योजना के मुताबिक मुख्य आरोपी को पैसा देना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनको पकड़ लिया।