TRENDING TAGS :
मायावती का योगी पर तंज, कहा- देर से ही सही, गोरखपुर जाना अच्छी बात
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर देर से जाने पर चुटकी लेते हुए कहा, कि 'देर से ही सही पर मुख्यमंत्री का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा करना अच्छी बात है। इसके बाद व्यवस्था कितनी सुधरेगी, भ्रष्टाचार कितना कम होगा और माताओं की कितनी गोद सरकारी लापरवाही से बच पाएगी, यह आगे देखने वाली बात होगी।'
मायावती ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक बच्चों की मौत के प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री के दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उनके बयान को संवेदनहीन और गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए बसपा मुखिया ने कहा, है कि 'कम से कम अब सीएम को सतर्क हो जाना चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।'
'बख़्शेंगे नहीं' सुनते-सुनते जनता ऊब चुकी है
सीएम की प्रेस कान्फ्रेंस में दी गई सफाई पर मायावती ने कहा, कि 'दोषियों को बख़्शेंगे नहीं', 'अपराधियों को बख़्शेंगे नहीं' सुनते-सुनते जनता ऊब चुकी है। घोषणाओं के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है और ना ही आपराधिक घटनायें रुक रही हैं।'
प्रिंसिपल को बनाया बलि का बकरा
मायावती ने आगे कहा, कि 'मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को बलि का बकरा बनाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागने और घटना पर लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री स्वयं कह रहे हैं कि अगस्त में बड़ी संख्या में बच्चों की मौतें होती रहती हैं। मुख्यमंत्री के ज़िले में और भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था। स्वयं बीजेपी के सांसद के शब्दों में बच्चों का 'नरसंहार' किया गया है। माताओं की गोद उजड़ गई है। यह सरकारी लापरवाही के साथ विभागीय भ्रष्टाचार का भी मामला है।'