TRENDING TAGS :
Meerut: एक लाख के इनामी बदमाश ने घर में घुसकर LLB छात्र को गोलियों से भूना, आरोपी फरार
Meerut: जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश ने कानून के एक छात्र को गोलियों से भून कर हत्या कर दी।
Meerut: जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र (Thana Kankarkheda area) में कानून के एक छात्र की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जो कि एक लाख का इनामी बदमाश बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
गवाही देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले हथियारबंद आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा पिस्टल के खोखे बरामद किए।
थाना कंकरखेड़ा पुलिस (Thana Kankarkheda Police) के अनुसार मृतक छात्र का नाम पराग (24) पुत्र निरंकार सिंह निवासी खुर्द गांव है। मृतक के परिजनों के मुताबिक घटना आज सुबह उस समय हुई जब प्रयाग घर पर अपने कमरे में सो रहा था। हमलावर अपने साथियों के साथ घर के मुख्य द्वार से अंदर आया और पराग को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरु कर दी। हमलावरों की ताबड़तोड़ फायरिंग से घबरा कर प्रयाग ने इधर-उधर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन गोली लगने के कारण भागने में सफल नहीं हो सका। खून से लथपथ प्रयाग को परिजनों द्वारा तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एक लाख का इनामी बदमाश के खिलाफ कराया था केस दर्ज
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पराग ने मुख्य हमलावर आरोपी सनी काकरान जो कि एक लाख का इनामी बदमाश है के खिलाफ कुछ दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से सनी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। मुकदमा वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। वहीं, जमीनी विवाद भी सामने आ रहा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस व एसटीएफ की टीम
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना (Police station in-charge Subodh Kumar Saxena) ने बताया कि मुख्य आरोपी सनी काकरान पर एक लाख रुपये का इनाम है। पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।