×

हरदोई: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, 7 घायल

घायलों में नीशू 10 पुत्री सर्वेस,सुनीता 40 पत्नी रमाशंकर,जयदेवी 60 पत्नी छोटेलाल हरपालपुर समेत अन्य शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे की अचानक ट्राली पलट गई।

Shivakant Shukla
Published on: 17 May 2019 12:20 PM GMT
हरदोई: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, 7 घायल
X

हरदोई: यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया जिससे उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम भी लगा दिया। काफी मशक्कत के बाद एसडीएम व पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें— उपभोक्ता परिषद ने कस्टमर्स के राहत के लिए ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

वहीं कोतवाली बिलग्राम इलाके के गुलाब बाड़ी चुंगी के पास कन्नौज की ओर से रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस ट्रैक्टर ट्राली में सवार अनिल कुमार पुत्र खुशीराम निवासी हरपालपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस पर सवार करीब 7 लोग घायल हो गए।

घायलों में नीशू 10 पुत्री सर्वेस,सुनीता 40 पत्नी रमाशंकर,जयदेवी 60 पत्नी छोटेलाल हरपालपुर समेत अन्य शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे की अचानक ट्राली पलट गई।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 147 तक गिरा, मचा हाहाकार डूब गए करोड़ों रुपये

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम लाया गया जहां उनका उपचार किया गया और जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। घटना के बाद नाराज लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम भी लगा दिया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ एसडीएम आदि पहुंचे और किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story