TRENDING TAGS :
बाजार में एक और खिलाड़ी: ऑनलाइन शॉपिंग र्पोर्टल ‘फैबोलिक डॉट कॉम‘ लॉन्च
लखनऊ: राजधानी के होटल द ग्रेंड जेबीआर में रविवार (9 जुलाई) को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ‘फैबोलिक डॉट कॉम‘ को लॉन्च किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ के कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी मौजूद रहे। इसके अलावा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय वर्मा, प्रोजेक्ट हेड राजीव सहित पोर्टल से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।
मैनेजिंग डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि 'आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में काफी आसान और सहज है। हम घर बैठे ही आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग इसलिए करते है क्योंकि उनके पास बाजार जाने का बिलकुल भी समय नहीं होता। पिछले कुछ सालों से इस शॅापिंग ट्रेंड ने तेजी पकड़ी है। इसी के मद्देनजर इस पोर्टल को लॉन्च किया गया।'
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
इस पोर्टल पर हैं 5,000 प्रोडक्ट्स
‘फैबोलिक डॉट कॉम‘ के संजय वर्मा ने बताया, कि 'हमारे पोर्टल के जरिए लगभग 5,000 प्रोडक्ट्स की खरीददारी की जा सकती है। इसमें फैशन (महिलाओं एवं पुरुषों के लिए), इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एवं लिविंग से संबंधित प्रोडक्ट्स एवं अपलाइन्सेस जैसी ढेरो प्रोडक्ट्स को आप ‘फैबोलिक डॉट कॉम‘ से खरीद सकते हैं।'
ऑनलाइन शॉपिंग फायदेमंद सौदा
उन्होंने कहा, कि 'किसी भी उपभोक्ता को बाजार जाने पर अपने मनचाहे प्रोडक्ट की तलाश होती है और इस कवायद में उसके घंटों बर्बाद होते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में उसे अपने प्रोडक्ट को आसानी से सर्च करने, कंपेयर करने, प्रोडक्ट रिव्यु देखने और कस्टमर के कमेंट जानने के साथ बेहतर डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं जिससे व्यस्त और नौकरी पेशा लोगों का कीमती समय बचता है। इन सब खूबियों के कारण ऑनलाइन शॉपिंग लोगोँ के लिए सबसे फायदेमंद और आसान बाजार साबित हो रहा है।'