TRENDING TAGS :
लखनऊ शहर में हुआ क्रिएटर्स फेस्टिवल का आयोजन
राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में उन्स फाउंडेशन एवं द पोएट्स हाउस द्वारा क्रिएटर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उन्स फाउंडेशन के संस्थापक एवं आयोजक आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि इस फेस्टिवल में एक नृत्य प्रतियोगिता उसके बाद काव्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया।
लखनऊ: राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में उन्स फाउंडेशन एवं द पोएट्स हाउस द्वारा क्रिएटर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उन्स फाउंडेशन के संस्थापक एवं आयोजक आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि इस फेस्टिवल में एक नृत्य प्रतियोगिता उसके बाद काव्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। संचालक पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने खुदाओं की दुनिया सिर्फ़ चलता फिरता सामान बनाती है ये मोहब्बत है जो इंसान को इंसान बनाती है शेर से कार्यक्रम की शुरुवात की ।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूपा पांडेय सतरूपा जी एवं दिलीप यशवर्धन जी हैं साथ ही शहर के मशहूर शायर शाहबाज़ तालिब जी, बलवंत सिंह , रोहित श्रीवास्तव, दुर्गेश शुक्ला, अभिषेक सहज जी अतिथि की भूमिका में थे।
ये भी देंखे:कोलकाता: हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की क्या है मांग, किस बात को ठुकराया
शाबाज़ तालिब ने मोहब्बत की ज़रूरत है ख़सारा कर लिया जाए , किनारे में भला है तो किनारा कर लिया जाए सुनाया।। आयोजक आदर्श श्रीवास्तव ने मेरे सर पे बैठो हो थोड़ा आहिष्ता बैठो, मुर्दे के अंदर कोई ज़िंदा भी हो सकता है पंक्तियों से तालियां बटोरी।।
फुरकान अहमद ने मैं नन्हा दिया हूँ उजालों की जद में कहां तक जलूँगा बुझा दो मुझे तुम सुनाया।।
रूपा जी ने लिखो सम्भाल संस्कृति का मान लिखना है,
जो गुनगुनाये पीढियां वो गान लिखना है।
तलवों में राजनीति की दम तोड़ना नही,
तुमको तो माता भारती की आन लिखना है पंक्तियों से युवाओं को संदेश दिया। साथ ही इसमें प्रज्ज्वल मिश्र, डॉ श्रष्टि, हुसैन लखनवी, शालिनी पांडेय, वेद प्रकाश, मो आज़म, विजय तिवारी, आकाश अबरोल, निकिता श्रीवास्तव, निष्ठा मिश्रा शामिल हुए।
ये भी देंखे:शाहिद कपूर गलती करने पर पत्नी मीरा के साथ करते हैं ये काम, किया बड़ा खुलासा
संयोजक लुक़मान अहमद खान ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में याशिता एवं अंशिका विजेता रहीं। आंशिका ने लौंग लाची एवं यशिता ने नमक इश्क़ का गाने पे परफॉर्म किया जिसका निर्देशन हेमा मिश्रा, दिव्या द्विवेदी एवं शुभम कुमार जी ने किया एवं संचालन सादिया खान ने किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ की डांस पैराडाइस, स्टेप एंड मूव्स, पावर हाउस डांस, एस आर के डांस एवं अवध डांस अकादमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पोएट्स हाउस के संस्थापक आशीष सिंह ने कहा कि इस फेस्टिवल के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया साथ ही स्पाइडर वेल्ला टेक्नोलॉजी के संतोष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया। उन्स फाउंडेशन के सदस्य शिवा अवस्थी, विकास पांडेय, प्रिया सिंह, कृतिका श्रीवास्तव, अनुज यादव ने अतिथियों को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।