×

Meerut News: मंत्री दिनेश खटीक ने जनता को किया प्रणाम, बोले- मैं आपकी सेवा के लिए समर्पित हूं

Meerut News: हस्तिनापुर के विधायक व नवनियुक्त मंत्री दिनेश खटीक का गंगानगर (Ganganagar) में उनके घर और राजेंद्रपुरम कालोनी में भव्य स्वागत किया गया।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shweta
Published on: 29 Sept 2021 9:11 PM IST
MLA Dinesh Khatik
X

विधायक दिनेश खटीक 

Meerut News: प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद गृहजनपद मेरठ पहुंचे हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक (MLA Dinesh Khatik) का गंगानगर और राजेंद्रपुरम में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। अपने स्वागत से अभिभूत दिनेश खटीक ने जनता को प्रणाम किया औऱ कहा जनता के लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगा। आपको प्रणाम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज मेरा जो स्वागत किया गया उससे अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं।

मेरठ (Meerut) पहुंचने पर हस्तिनापुर के विधायक व नवनियुक्त मंत्री दिनेश खटीक का गंगानगर (Ganganagar) में उनके घर और राजेंद्रपुरम कालोनी में भव्य स्वागत किया गया। राजेंद्रपुरम मेन मार्केट में सात स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए। सड़क पर दरी बिछाकर पूरे बाजार में रास्ते पर टेंट लगाया गया। गंगानगर थाने से स्थानीय व्यापारियों ने काफिले के ऊपर फूलों की बौछार की। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। उनके आवास पर स्वजन ने फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। मंत्री दिनेश खटीक ने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बहन ने टीका लगाकर उनका स्वागत किया। गंगानगर में स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पार्षद गुलबीर सिंह, आमोद भारद्वाज, प्रमोद अवन्तिका, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, आशीष मलिक, व अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

बता दें कि भाजपा (BJP) की दृष्टि से पश्चिमी उप्र में 71 विस सीटें हैं, जिसमें पार्टी के 51 विधायक हैं। पश्चिमी उप्र में भाजपा के अनुसूचित विधायकों के बीच मेरठ के दिनेश खटीक को तवज्जो दी गई है। अन्य में मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधायक प्रमोट उटवाल वाल्मीकि वर्ग से आते हैं। बुलंदशहर में खुर्जा विधायक बिजेंद्र खटीक हैं, वहीं सहारनपुर में रामपुर मनिहारन के विधायक देवेंद्र नीम, अमरोहा के राजीव तरारा, रामपुर से राजबाला, बिजनौर ने नहटौर विधायक ओमकुमार और हापुड़ से विधायक विजयपाल आढ़ती जाटव समाज से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन पार्टी ने खटीक पर दांव खेला है।

Shweta

Shweta

Next Story