×

Coronavirus In Meerut: मेरठ में फिर मिले कोरोना के 100 से कम मरीज, मौत शून्य

Coronavirus In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है। जिले में आज 4864 सैंपल की जांच में कोरोना के 96 मरीज मिले हैं। राहत की हात यह भी रही कि आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Feb 2022 10:08 PM IST
Coronavirus In Meerut
X

कोरोना (फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना (Corona In Meerut) की रफ्तार धीमी होती जा रही है। जिले में आज 4864 सैंपल की जांच में कोरोना (Corona patient In Meerut) के 96 मरीज मिले हैं। राहत की हात यह भी रही कि आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई है। कुल 120 मरीज ठीक हुए हैं। सिर्फ संजयनगर क्षेत्र ऐसा है, जहां दो अंकों में (11) मरीज मिले हैं, बाकी क्षेत्रों में यह संख्या एक अंक में रही। बता दें कि बुधवार को कोरोना (Corona Positive In Meerut) के 181 केस मिले थे। जबकि दो महिला मरीजों की अस्पतालों में मौत हो गई थी।

इन जगह मिले कोरोना केस

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि आज मिले 96 मरीजों में 67 नए (Corona New patient In Meerut) और 29 संपर्क के केस हैं। उन्होंने बताया कि अब सक्रिय केस (Active Corona Case In Meerut) 1069 हैं। इनमें से 1032 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 37 अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें व्यापारी, नौकरीपेशा, छात्र-छात्राएं, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंट लाइन वर्कर आदि शामिल हैं। सीएमओं के अनुसार संजयनगर में आज सर्वाधिक केस (11) मिले हैं। इनमें तीन नए केस हैं जबकि आठ संपर्क के केस हैं। शेष दौराला और खरखौदा में सात-सात, हस्तिनापुर, जाहिदपुर, मवाना में पांच-पांच,पल्हैड़ा, जयभीमनगर, माछरा, राजेन्द्र नगर रजपुरा में चार-चार, अब्दुल्लापुर, कसेरुबक्सर, मलियाना, नगलाबट्टू और पुलिस लाइन में तीन-तीन,ब्रह्मपुरी, जानी, कुंडा, और सरधना में दो-दो केस मिले हैं। जबकि लल्लापुरा, इस्लामाबाद, परीक्षितगढ़, साबुनगोदाम, सरुरपुर,रजबन में एक-एक मरीज मिले हैं।

मेरठ में संक्रमण का फैलाव पहले से होता जा रहा कम: सीएमओ

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि मेरठ में संक्रमण का फैलाव पहले से कम होता जा रहा है। ज्यादा सैंपलों की जांच कर कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Meerut) को कम करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार जिस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार घट रही है उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में मेरठ जनपद कोरोना शून्य हो जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story