TRENDING TAGS :
Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा की मांग, चारों बलिदानी पुत्रों के नाम पर मनाए बाल दिवस
Meerut News: मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर हिंदू महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में साहिबजादा दिवस मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने जवाहरलाल नेहरू के नाम पर 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस मनाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की मांग की है।
Meerut News: सोमवार को मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के कार्यालय पर हिंदू महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा (Hindu Mahasabha National Vice President Pandit Ashok Sharma) के सानिध्य में साहिबजादा दिवस (Sahibzada Divas) मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने जवाहरलाल नेहरू के नाम पर 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस मनाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की मांग की है।
जवाहरलाल नेहरु के नाम पर बाल दिवस मनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के कार्यालय पर सर्वप्रथम चारों साहबजादों के पूज्य चित्र पर पुष्प माला पुष्प अर्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पंडित अशोक शर्मा (Hindu Mahasabha National Vice President Pandit Ashok Sharma) के निर्देशानुसार प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (District President Abhishek Agarwal) के माध्यम से भारत सरकार (Indian government) को एक खुला पत्र भेजते हुए जवाहरलाल नेहरु को देश के विभाजन के लिए दोषी बताते हुए मांग की गई कि अब हमारे देश में जवाहरलाल नेहरू के नाम पर 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस मनाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए।
''जवाहरलाल नेहरू ने हमारे राष्ट्र के सच्चे इतिहास को छुपाया''
हिंदू महासभा नेताओं (Hindu Mahasabha leaders) के अनुसार नेहरू द्वारा हमेशा देश के हर महान क्रांतिकारीयों का किसी न किसी तरह से विरोध किया। जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का हमारे देश का सबसे पहला प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहला काम यही रहा कि उसने हमारे राष्ट्र के सच्चे इतिहास को हमसे छुपाया और हमारे राष्ट्र के महान योद्धाओं के हत्यारे रहे क्रूर इस्लामिक मुस्लिम शासकों के महान होने के झूठे इतिहास को नेहरू या कांग्रेस या वामपंथी की राष्ट्र विरोधी सरकारों द्वारा हम सबको जबरदस्ती पढ़ाया गया। उन्होंने अंग्रेजों व गैर हिंदुओं के साथ मिलकर हमेशा हमारे राष्ट्र का नुकसान ही किया। इसलिए भारत सरकार को गांधी या नेहरू के नाम पर होने वाले आयोजनों पर लाखों करोड़ों रुपये नहीं खर्च करने चाहिए।
श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों बलिदानी पुत्रों के नाम पर मनाना चाहिए बाल दिवस
हिंदू महासभा नेताओं (Hindu Mahasabha leaders) के अनुसार अगर सरकार को बाल दिवस मनाना ही है तो बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों बलिदानी पुत्रों के नाम पर मनाना चाहिए, जिन्होंने अपने परम पूज्य पिताजी के कहने पर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र रक्षा के लिए सभी चारों भाइयों ने भाई अजीत सिंह जी, भाई जुझार सिंह जी, भाई जोरावर सिंह जी, भाई फतेह सिंह जी ने बारी-बारी से अपने प्राणों को राष्ट्र रक्षा के लिए हंसते-हंसते निछावर कर दिया था। इसमें दोनों छोटे भाइयों को एक साथ क्रुर मुगल शासकों द्वारा दीवार में जिंदा चिनवा दिया गया था। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने किया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।