×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: 27 जनवरी से किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, समस्याओं को लेकर मेरठ आयुक्त को दिया ज्ञापन

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल के बैनर तले आज किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मेरठ आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Dec 2021 9:48 PM IST (Updated on: 27 Dec 2021 10:34 PM IST)
Meerut News In Hindi
X

किसानों ने समस्याओं को लेकर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए। 

Meerut: भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) के बैनर तले आज मेरठ मंडल (Meerut Division) के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मेरठ आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। भाकियू के अनुसार मेरठ मंडल (Meerut Division) के तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिसके कारण किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर इटकना पड़ रहा है। भाकियू (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) ने ज्ञापन में कहा है कि अगर मंडल के जिलों के किसानों की समस्याओं का निदान जिला स्तर पर जल्द नहीं हुआ, तो पूरे मंडल के किसान मेरठ आयुक्त कार्यालय (Kisan Meerut Commissioner Office) के समक्ष 27 जनवरी को भारी संख्या में जुटकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर देंगे।

इससे पहले आज भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) की समीक्षा बैठक चौधरी चरण सिंह पार्क ( कमिश्नरी पार्क) पर मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान (Circle President Guddu Pradhan) के नेतृत्व में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की व संचालन युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी (Youth District President Anurag Choudhary) ने किया ।

मेरठ मंडल के तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला: गुड्डू प्रधान

मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान (Meerut Circle President Guddu Pradhan) ने अपने संबोधन में बताया कि मेरठ मंडल (Meerut Division) के तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसको लेकर 27 जनवरी को मेरठ आयुक्त कार्यालय (Meerut Commissioner Office) पर मंडल के सभी जिलों के किसान कमीश्नर के समक्ष अपनी अपनी समस्याओ को रखेंगे। मेरठ कमिश्नर के नाम इस संबंध में सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 27 जनवरी को आयुक्त व सहायक आयुक्त को मेरठ मंडल के जिलाधिकारियों समेत तमाम विभागो के अधिकारीयो की उपस्थिति कार्यालय पर अनिवार्य रूप से रहे ताकि किसानों की समस्याओं का निदान हो सके ।

किसानों की समस्याओं को लेकर मेरठ कमिश्नर को दिया ज्ञापन: जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी

जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी (District President Manoj Tyagi) ने बताया की आज भारतीय किसान यूनियन मेरठ (Bhartiya Kisan Union Meerut) के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान (Meerut Circle President Guddu Pradhan) का प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया व संगठन विस्तार पर चर्चा हुई जिसमें जिला कमेटी के साथ सभी तहसीलों व ब्लॉकों की कमेटी गठन की प्रकिया को गति दी गई। युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी (Youth District President Anurag Choudhary) ने बताया की आज मेरठ मंडल (Meerut Division) में किसानों की समस्याओं को लेकर मेरठ कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है। अगर मंडल के जिलों के किसानों की समस्याओं का निदान जिला स्तर पर जल्द नहीं हुआ, तो पूरे मंडल का किसान कमिश्नरी पर 27 जनवरी को कमिश्नर के द्वारा अपनी समस्या निदान कराएंगे।

ये रहे उपस्थित

इस समीक्षा बैठक में पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल (Former district media incharge Sushil Kumar Patel), विनीत सांगवान, विलियम प्रधान, सोसिंह प्रधान, हर्ष चाहल, आकाश, मोनू छुर्र, बबलू जिटोली, दिनेश खैडा हापुड, विलियम प्रधान, सोसिंह प्रधान, उदयवीर, बबलू जिटोली, दिनेश खैडा हापुड, हिम्मत सिंह बागपत, कैप्टन बिसन सिंह बुलंदशहर, टोनी मंसूरी,अभय चौधरी, महकार सिंह, विकाश, रांबोस, वरूण राठी,हर्ष यादव, सनासर पाल, विरेन्द्र नेताजी, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story