×

Meerut News:मेरठ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट के बीच तीसरी लहर को रोकने की तैयारी

Meerut News :कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य अधिकारी तीसरी लहर को रोकने में लगे हैं।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shraddha
Published on: 21 Aug 2021 3:37 PM IST
कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट
X

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट (कांसेप्ट फोटो - सोशल मीडिया) 

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद (Meerut District) में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम होने से राहत में दिख रहे स्वास्थ्य अधिकारी तीसरी लहर (Corona Third Wave ) को रोकने में लगे हैं। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने आज बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या मात्र नौ हो गई है। जिसमें एक मरीज अस्पताल में इलाजरत है, जबकि सात मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) पर है। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई है।

सीएमओ ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए अस्‍पतालों में पूरी तैयारियां हो गई हैं। बेड से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्‍त कर दी गई हैं। कोरोना वायरस को मात देने के लिए मेरठ जिले में तेजी से कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। शनिवार को इस सप्ताह के अंतिम टीकाकरण दिवस पर 15,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 76 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

कोरोना टेस्ट (कांसेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

15,500 के लक्ष्य के सापेक्ष आनलाइन स्लाट में उपलब्ध डोज का प्रतिशत बढ़ाया गया है। जिससे टीकाकरण को और अधिक गति मिल सके। मेरठ में टीकाकरण के लिए आज भारी संख्या में टीकाकरण होने की उम्मीद है। वहीं देहात क्षेत्रों में भी टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह नजर आ रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि शुक्रवार को चलने वाले टीकाकरण अभियान में 54 केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। कोविशील्ड की कुल 10,500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 22 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 5,000 डोज उपलब्ध रहेगी। शहर में जिला महिला अस्पताल, सीजीएचएस दवाखाना कंकरखेड़ा, मेडिकल कालेज, साबुन गोदाम, पीएचसी सीसीएसयू समेत अन्य स्थानों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उधर, शुक्रवार को हुए टीकाकरण में बारिश के बावजूद 6504 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें 3795 ने पहली डोज लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 4549 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मिला है।

Shraddha

Shraddha

Next Story