TRENDING TAGS :
डायल 100 मामला : जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सड़क हादसे में घायल होने और डायल 100 के सिपाहियों द्वारा घायल किशोर को अस्पताल न पहुंचाने पर हुई किशोर की मौत से नाराज नुमाईश कैंप के क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और नुमाईश कैंप चौक पर जाम लगाया। इससे
सहारनपुर: सड़क हादसे में घायल होने और डायल 100 के सिपाहियों द्वारा घायल किशोर को अस्पताल न पहुंचाने पर हुई किशोर की मौत से नाराज नुमाईश कैंप के क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और नुमाईश कैंप चौक पर जाम लगाया। इससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
- शुक्रवार 19 जनवरी को सिटी कोतवाली निवासी अर्पित और सन्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
- जिस वक्त हादसा हुआ उस समय सन्नी जीवित था। डायल 100 को फोन कर हादसे की जानकारी दी तो सिटी कोतवाली क्षेत्र में डायल 100 वाहन पर तैनात हेड कांस्टेबिल इंद्रपाल सिंह, कांस्टेबिल पंकज कुमार तथा वाहन चालक मनोज कुमार मौके पर तो पहुंच गए थे, लेकिन तीनों ने ही घायल सन्नी को वाहन में डालकर अस्पताल ले जाना गंवारा नहीं समझा था।
- हाल यह हो गया था कि घायल सन्नी पुलिस के सामने गिड़गिड़ता रहा, लेकिन पुलिस वाले वाहन के गंदा होने की बात कहते हुए घायल को उठा नहीं रहे थे।
- बाद में क्षेत्रवासियों ने सन्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक सन्नी दम तोड़ चुका था।
पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर नुमाईश कैंप क्षेत्रवासियों ने भारत माता चौक पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी पीके पांडे और एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों को समझा कर जाम खुलवाया। बाद में दोनों अधिकारी मृतक दोनों लड़कों के घर भी गए और परिजनों को सांत्वना दी।
डीएम ने कहा कि वह गत दिवस हाईकोर्ट में थे और उन्होंने वायरल वीडियों को देख लिया था। आरोपी तीनोें पुलिस कर्मियों को कल ही निलंबित कर दिया गया था। शेष आगे की कार्रवाई भी जारी है। उन्होंने परिजनों से कहा कि जहां तक संभव होगा राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।