TRENDING TAGS :
यूपी रिटेल लीडरशिप समिट का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
। उन्होंने कहा हमें सप्लाई चेन को भी बहुत मजबूत बनाना होगा क्योंकि कोविड की वजह से ग्राहकों ने अपनी खरीदारी की योजनाएं स्थगित कर दी थी और अब ग्राहक अपने योजनाओं पर फिर से कार्य करेंगे।
लखनऊ पी एच डी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने “उत्तर प्रदेश रिटेल लीडरशिप समिट “24 फरवरी 2021 को पी एच डी हाउस गोमती नगर लखनऊ में एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया।सत्र का मुख्य उद्देश्य एक मंच प्रदान करना था जहां प्रमुख उद्योगपति के विचारों का आदान-प्रदान करने, व्यापारिक अंतर्दृष्टि साझा करने और रिटेल क्षेत्र से संबंधित सभी चीजों पर वृहद स्तर पर विचार-विमर्श करना था । इस मौके पर एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट , वन अवध मॉल, श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि कोविड काल में समस्याओं तथा चुनौतियों का रिटेल सेक्टर ने सबसे अधिक सामना किया है उन पर विस्तार में चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है इसलिए हमे अभी भी और आने वाले समय में भी कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सुरक्षा का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
सड़क एवं फुटपाथ की स्वच्छता
उन्होंने यह सुझाव भी दिया लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए मॉल में लोकल वस्तुओं को प्रदर्शन करने के लिए भी एक विस्तृत स्थान जरूर देना चाहिए। पार्टनर कोहली ब्रदर्स संदीप कोहली ने कहा अभी भी हमें को कोविड से बचने के लिए एहतियात रखने की जरूरत है और सड़क एवं फुटपाथ की स्वच्छता सरकार एवं हर एक व्यक्ति को बनाए रखना होगा जिससे बिना डर के हर एक व्यक्ति आराम से खरीददारी कर सके। उन्होंने कहा हमें सप्लाई चेन को भी बहुत मजबूत बनाना होगा क्योंकि कोविड की वजह से ग्राहकों ने अपनी खरीदारी की योजनाएं स्थगित कर दी थी और अब ग्राहक अपने योजनाओं पर फिर से कार्य करेंगे।
व्यवहारिकता से परिचित
निदेशक, स्काईलाइन आर्किटेक्चरल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड संजय सिन्हा ने कहा जैसे कि समय जीवन का सार है और कोविड ने हमें व्यवहारिकता से परिचित कराया है। लोगों ने डिजिटलाइजेशन प्रणाली को कोविड काल की वजह से सरलता से अपना लिया है जो आज के समय की मांग है और अब हर व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग तथा व्यवसाय करने में अपनी रुचि दिखा रहा है जो कि उन लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध भी हो रहा है। फलस्वरूप रिटेल उद्योगपतियो को नई तकनीकियो (ऑनलाइन सेल्लिंग ) को अपनाने की जरुरत है। वाईस प्रेसिडेंट और क्लस्टर बिजनेस लीडर TASC, यस बैंक सिद्धार्थ प्रसाद ने कहा कोविड काल की वजह से ऑनलाइन खरीददारी में 50 % की बढ़ोतरी हुई है और इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल इत्यादि सभी ऑनलाइन काम करना पसंद कर रहे हैं लेकिन एमएसएमई क्षेत्र को कोविड काल ने बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है।
ऋण उपलब्ध कराकर मंदी से उभरने में सहायता
जिससे यस बैंक एमएसएमई को सरल तरीके से ऋण उपलब्ध कराकर मंदी से उभरने में सहायता कर रहा है और साथ ही साथ स्टार्टअप एवं आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए लिक्विडिटी एवं ऋण को अपनी अलग-अलग योजनाओं द्वारा लोगोंतक पंहुचा रहा है।डायरेक्टर, नीलांश ग्रुप्स संतोश श्रीवास्तव ने सभी प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को इस सार्थक सत्र के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समिट में बहुत अच्छी तरह से बातचीत हुई और पी एच डी चैंबर के 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
रिपोर्ट श्रीधर अग्निहोत्री