×

Phule Movie: 'फुले' फिल्म की रिलीज रोकने के विरोध सरकार को 'दलित विरोधी' बताकर प्रदर्शन करने पहुंचे AAP कार्यकर्ता, लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया

Lucknow News: फिल्म फुले की रिलीज पर रोक के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 April 2025 3:27 PM IST
phule movie controversy aam aadmi party workers protest in lucknow demanding release of film
X

Lucknow News: सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ के हजरतगंज स्थित GPO पर 'फुले' फिल्म की रिलीज रोकने के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के साथ कई थानों की फोर्स और पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर पहुंचकर। प्रदर्शन बड़ा रूप लेता, इससे पहले ही पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और प्रदर्शन को समय से पहले ही रोक दिया। पुलिस हिरासत में आते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार दलित विरोधी है, ऐसी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी।

सांसद संजय सिंह के निर्देश पर हुआ प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शन AAP पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर माता सावित्री बाई फुले अमर रहें जैसे नारे लिखे थे। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी मुर्दाबाद के नारे लगाए। आपको बता दें कि सोमवार दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन प्रस्तावित था। प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

रिलीज होने से पहले केंद्र सरकार ने लगाई थी फिल्म पर रोक

आपको बताते चलें कि बीते 11 अप्रैल 2025 को फुले फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही केंद्र सरकार ने अपने सेंसर बोर्ड के जरिए फ़िल्म पर रोक लगा दी। इस फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी उतर आई और इसे अन्यायपूर्ण व लोकतंत्र विरोधी कदम बताते हुए प्रदर्शन किया। बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर फ़िल्म रिलीज पर लगी रोक के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story