TRENDING TAGS :
फिटनेस इंट्रेस्ट ने बना दिया फिजिकल ट्रेनर, मैराथन के जरिए दे रहे युवाओं को संदेश
बचपन में जिस सरजमीं से सब कुछ सीखा, उसके प्रति आभार और समर्पण जाहिर करने के लिए अपने हुनर को ही रास्ता बनाना कोई फिजिकल ट्रेनर दिनेश मिश्रा से सीखे। हम बात कर रहे हैं, यूपी के जौनपुर के रहने वाले दिनेश मिश्रा की, जिन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग में राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है।
लखनऊ: बचपन में जिस सरजमीं से सब कुछ सीखा, उसके प्रति आभार और समर्पण जाहिर करने के लिए अपने हुनर को ही रास्ता बनाना कोई फिजिकल ट्रेनर दिनेश मिश्रा से सीखे। हम बात कर रहे हैं, यूपी के जौनपुर के रहने वाले दिनेश मिश्रा की, जिन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग में राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है।
वर्तमान में यह मुंबई में रहकर युवाओं को फिटनेस के टिप्स देते हैं। आगामी 18 फरवरी को इनकी प्रेरणा से इनके गृह जिले में युवाओं के भीतर फिटनेस के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए एक बड़ी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। दिनेश मिश्रा ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने जा रहे हैं, जो एक साथ समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देंगे।
2013 में शुरू हुआ था कारवां
फिटनेस गुरु दिनेश मिश्रा ने बताया कि वह मूलरूप से जौनपुर की तहसील मछलीशहर के गांव बरईपार के रहने वाले हैं। उनका मानना है कि व्यक्ति जिस मिट्टी में रहकर सब कुछ सीखता है, वहां के लिए और अपने देश के लिए उसके कर्तव्य हैं, जिसे उस व्यक्ति को जरूर निभाने चाहिए। उन्होंने अपने गांव और जिले में रहकर फिटनेस के फंडों में महारत हासिल की है। इसलिए यहां के युवाओं को फिटनेस के लिए जागरूक करना उनका पहला फर्ज है। वह वर्ष 2013 से लगातार हर साल फिटनेस की जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन कर रहे हैं। यह सिलसिला 2013 से अब तक जारी है। इस मैराथन में फिटनेस अवेयरनेस के साथ-साथ देश के लिए अपना बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है।
एम एस बिट्टा करेंगे मैराथन का शुभारंभ
दिनेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 18 फरवरी को जौनपुर जिले की मछलीशहर तहसील में एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह एक 9 किलोमीटर की मैराथन होगी, जो मछलीशहर से बरईपार तक जाएगी। इसका उद्घाटन ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा, बनारस हिंदू विश्वविदयालय के पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी और जिलाधिकारी करेंगे। इस मौके पर दो से तीन चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। इस मैराथन को भारत सीरम्स एंड वैकसीन्स लिमिटेड और एडवी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड स्पॉन्सर कर रहे हैं। यह एक बड़ी मैराथन है, जिसमें सभी को शिरकत करके एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण का संदेश देना चाहिए।