TRENDING TAGS :
हाईकोर्ट भी अचरज में: PIL दाखिल कर की मांग, गणित परीक्षा की अनिवार्यता हो बंद
लखनऊ: हाईकोर्ट के समक्ष एक ऐसी जनहित याचिका दाखिल की गई कि कोर्ट भी अचरज में पड़ गई। इस याचिका में मांग की गई थी कि जनहित में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित की परीक्षा देने की अनिवार्यता समाप्त की जाए।
न्यायमूर्ति एपी साही और न्यायमूर्ति संजय हरकौली की खंडपीठ ने कहा, कि हम इस याचिका पर अचंभित हैं। रेग्युलेशंस के तहत जो पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है, वह सीधा हाईस्कूल और इंटमीडिएट परीक्षा बोर्ड के विवेक पर निर्भर करता है। यदि किसी परीक्षार्थी को लगता है कि गणित विषय के साथ उसका हाईस्कूल की परीक्षा देना कठिन है तो उसके पास परीक्षा में न बैठने का और दूसरी कोई प्रणाली चुनने का विकल्प खुला हुआ है।
इस पर याची के अधिवक्ता की ओर से याचिका को वापस लेने की मांग की गई, जिस आधार पर कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
Next Story