×

Pilibhit News: सपाइयों ने सपा कार्यालय खाली करने को मांगा 6 दिन का समय

Pilibhit News: पीलीभीत के सपा कार्यालय की है यहां पर नगर पालिका द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 10 जून को कार्यालय खाली करना था। जो बीते कई सालों से ईओ आवास को सपा कार्यालय को बतौर किराए पर दे रखा था।

Pranjal Gupata
Published on: 10 Jun 2025 9:22 PM IST
X

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में सपा कार्यालय खाली कराने पहुची पालिका टीम व पुलिस के साथ सपाइयों में तीखी नोंक झोंक हो गई, घण्टो चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मौके पर पहुचे सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर से सपा जिलाध्यक्ष ने 6 दिन का समय मांगा है इसके बाद में स्वयं कार्यालय खाली करने का आश्वासन दिया है।

तस्वीर यूपी के पीलीभीत के सपा कार्यालय की है यहां पर नगर पालिका द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 10 जून को कार्यालय खाली करना था। जो बीते कई सालों से ईओ आवास को सपा कार्यालय को बतौर किराए पर दे रखा था।

समय सीमा पूरी होने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कार्यालय को खाली नहीं किया और कार्यालय को खाली करने पहुंची पालिका की टीम और पुलिस के साथ नोकझोक कर नारेबाजी करने लगे मामला तुल पकड़ता देख घंटो चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्जन तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष को कार्यालय खाली कराए जाने को लेकर चेतावनी दी जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल जबरन सत्ता का दबाव दिखाते हुए नियम विरुद्ध कार्यालय खाली कराना चाहती हैं। हमारा मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।

न्यायालय द्वारा अब तक कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। पी पी कोर्ट के माध्यम से कार्यालय अगर खाली कराया जाता तो हम कर देते ऐसे में हम कार्यालय खाली नहीं करेंगे। मामला तुल पकड़ता देख विजयवर्धन कुमार के समझाने पर सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने 6 दिन के भीतर कार्यालय को खाली कराए जाने की बात कही है जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शांत हुआ।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि जैसा कि आपको पता है कि सपा कार्यालय जो वर्तमान में चल रहा है यह नगर पालिका के ईओ का आवास है। वर्ष 2005 में नगर पालिका बोर्ड के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय को किराया बतौरदिया गया था। वर्ष 2005 से 2023 तक समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर वैधानिक रूप से दिया गया था।

2020 के बाद में इनका टाइम जब कंप्लीट हो गया कोर्ट ने निर्णय लिया कि इसको खाली कराया जाएगा।

और नगर पालिका ने इसको नोटिस दिया गया था। पालिका की तरफ से लगातार नोटिस दिए जा रहे थे। पार्टी के नेताओं द्वारा कोर्ट में मामला विचाराधीन बताया जा रहा है। सपा नेता जिला अध्यक्ष को 6 दिन का समय दिया जा रहा है। 6 दिन बाद स्वयं कार्यालय खाली होगा।।

वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा इस कार्यालय का आवेदन किया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सत्ता के दबाव में किस तरह से बुलडोजर चलाकर समाजवादी पार्टी को धूमिल करना चाह रहे हैं।

कार्यालय को लेकर मुकदमा कर रखा है।इसके बाद भी सब नियम कायदे कानून 1 दिन के भीतर नोटिस जारी कर कार्यालय खाली कर जाने का नोटिस जारी कर दिया वह ठीक नहीं है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story