TRENDING TAGS :
महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर अब पोस्ट आफिसों में भी लगेंगे पिंक बाक्स
थानों में आम आदमी से सकारात्मक व्यवहार किया जाए, उसको परेशान ना किया जाए, परेशान करने वाले तथा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने पर थाना प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, थानों में किसी भी प्रकार की वसूली पर तत्काल जांच की जाए तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
लखनऊ: प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने महिलाओं की सुरक्षा पर कहा है कि पिंक बाक्स को पोस्ट ऑफिस में भी लगवाया जाए ताकि कोई भी महिला अपनी उत्पीड़न संबंधी शिकायत से अवगत करा सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मंत्री ने कहा है कि अपराधी या तो अपराध छोड़े या प्रदेश से बाहर जाए, मुख्यमंत्री की इस मंशा को ध्यान में रखकर जिले में कार्य किया जाए। थानों में आम आदमी से सकारात्मक व्यवहार किया जाए, उसको परेशान ना किया जाए, परेशान करने वाले तथा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने पर थाना प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, थानों में किसी भी प्रकार की वसूली पर तत्काल जांच की जाए तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल हमीरपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा जनपद में सभी क्षेत्रों के अपराध में कमी आई है। थानों में महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला आरक्षी तैनात हैं। एंटी रोमियो की टीम द्वारा स्कूलों में जाकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में पिंक बाक्स की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से कोई भी लड़की अपने उत्पीड़न से संबंधित शिकायत को बता सकती है ।
डीएम ये बोले
इस संबंध में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पिंक बाक्स को सभी कार्यालयों में भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं अपने ऊपर किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न संबंधी शिकायत को बता सकेंगी।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में सीएए व एनआरसी के संबंध में अच्छा कार्य करने तथा जनपद को आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम की इसके लिए सराहना की।
श्री जायसवाल ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत जनपद में लोगों को कंबल तथा अन्य जरूरी सहायता जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शितापूर्ण तरीके से तथा पात्रता की जांच करते हुए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित कराया जाए।
रैन बसेरों पर ध्यान दें
जरूरतमंद स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। रैन बसेरों को संचालित रखा जाए तथा रैन बसेरों की सूचना संबंधी होर्डिंग बैनर बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगवाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ग्राम व मजरों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण कर ऊर्जिकृत किया जाए, विद्युतीकरण से कोई भी मजरा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अब तक कनेक्शन नहीं उपलब्ध कराए गए हैं उनको सौभाग्य योजना के द्वारा विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराएं जाय।
धान की फसल पर ध्यान दें
कैसे यहां पर धान जैसी फसलों की खेती की जा सकती है इसके मॉडल, कार्ययोजना को बनाये तथा इस पर अनुसंधान किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बागवानी मिशन के अंतर्गत लोगों को सिट्रस फलों अमरूद, आंवला, कैथा, मुसम्मी, नींबू इत्यादि के बाग लगाए जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।
पाली हाउस योजना के अंतर्गत लोगों को फूलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए इसके अंतर्गत सरकार द्वारा 25 लाख रूपये की सहायता दी जा रही है, इस योजना के अंतर्गत बैंकों से ऋण दिलाए जाने का भी कार्य कराया जाए तथा इसमें उद्योग विभाग द्वारा भी सहयोग किया जाए। पॉलीहाउस के लिए कृषकों को जागरूक किया जाए।
अस्पतालों में वसूली पर जेल भेजें
मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में जांच या इलाज या ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से किसी भी प्रकार के सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ना लिए जाएं, ऐसी स्थिति में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराकर दोषी को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मी मरीजों को दुर्भावना पूर्ण ढंग से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में तो नहीं भेज रहे हैं इसकी जांच कराई जाए। निजी नर्सिंग होम से मरीजो के परिजनों से इस आशय का फीडबैक भी लिया जाय कि वह निजी अस्पतालों में क्यों जा रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में नही।
गर्ल्स डिग्री कालेजों में लेडी डाक्टर जाएं
उन्होंने कहा कि गर्ल्स डिग्री कॉलेजों में जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन के संबंध में गायनोलॉजिस्ट से विजिट कराकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाए। जनपद में जन औषधि केंद्र खुलवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए यह अत्यंत आवश्यक है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की कोई दिक्कत ना हो , इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण क्षमता पर क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने जल संचयन व संवर्धन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने तथा सभी सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग किट लगवाने के निर्देश दिये।
शौचालय के दुरुपयोग पर ब्याज सहित वसूली करें
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा लोगों को शौचालय प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा जिन लोगों को शौचालय मिला है और वह उसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जाए कि यदि शौचालय इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और उसका प्रयोग भूसा, लकड़ी रखने अथवा अन्य किसी प्रयोजन हेतु किया जाएगा तो उनसे ब्याज सहित पैसे की वसूली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण हेतु कैंप लगाए तथा बीटीसी छात्रों की अनिवार्य रूप से अपने कॉलेज के निकटतम स्कूल में न्यूनतम चार माह की ट्रेनिंग करवाये।
इस अवसर पर विधायक सदर युवराज सिंह , जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ,सीएमओ डॉ आर के सचान ,पीडी चित्रसेन सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद ,जिला अध्यक्ष बीजेपी ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।