TRENDING TAGS :
आगरा: किसी का हक मारे बिना सवर्ण गरीबों को आरक्षण दिया - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 2019 का आगाज ताजनगरी आगरा से किया।इस दौरान उन्होंने यहां गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 4000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया।
आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 2019 का आगाज ताजनगरी आगरा से किया।इस दौरान उन्होंने यहां गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 4000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया। विकास कार्यों की सौगात के साथ पीएम मोदी ने सामान्य जाति के गरीबों को दिए गए आरक्षण के फैसले का भी बखान किया और कहा कि हमारी सरकार दलित-आदिवासी या पिछड़ों से चोरी किए बिना सवर्णों को आरक्षण दिया है, जबकि पहले सरकारें चोरी कर तुष्टिकरण की झोली भरना चाहती थीं।
यह भी पढ़ें....सोलापुर में पीएम मोदी की हुंकार, सामान्य वर्ग का आरक्षण विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,नए साल में उत्तर प्रदेश में मेरा पहला कार्यक्रम है, उत्तर प्रदेश के लोगों को 2019 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।मैंने जब-जब उत्तर प्रदेश और देश से समर्थन मांगा है, तो भरपूर साथ मिला है।मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार काम करता रहा हूं।मैं हमेशा चाहता हूं कि ऐसे ही हमेशा भारत की सेवा करता रहूं।
यह भी पढ़ें.....पलामू से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, रखी कई योजनाओं की आधारशिला
उन्होंने कहा, आगरा में शुरू हो रहीं ये परियोजनाएं पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हैं यानी आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ी हैं।यह बरसों पुरानी एक मांग थी जो आज पूरी हुई है। आगरा से मथुरा तक पानी की गंभीर समस्या रही है।इस क्षेत्र में जो पानी है वो खारा है, जिसे पीना मुश्किल है, यही कारण है कि अपर गंगा नहर से आगरा की प्यास बुझाने की योजना बनाई गई।आज गंगा जल योजना आप सभी के लिए समर्पित है। इससे लाखों लोगों को पीने का पानी मिलने वाला है।नमामि गंगे की तहत यमुना जी की सफाई भी हमारी प्रथामिकताओं में है।
यह भी पढ़ें.....ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने सरकार चलाई या ‘मिशेल मामा’ का दरबार
अब गंगा जल पीने का सौभाग्य मिला है तो इससे सिर्फ पानी की समस्या ही हल नहीं हुआ है बल्कि यह उत्तम स्वास्थ्य के लिए जड़ी बूटी का भी काम करेगा।आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में यह बड़ा आकर्षण बन सकता है, पर्यटकों को जब पता चलेगा कि उसे गंगा जल पीने का सौभाग्य मिल रहा है तो लोग यहां ज्यादा दिन तक रहेंगे।आगरा देश के उन शहरों में शामिल हैं जहां स्मार्ट सिटी सेवाएं विकसित हो रही है।यहां के मॉनिटरिंग सेंटर से पूरे शहर की मॉनिटरिंग होगी।सीसीटीवी कैमरा एक ऐसी सुविधा है जो सुरक्षा की गारंटी लाती है।स्मार्ट सिटी की परिकल्पना में सीसीटीवी मॉनिटरिंग एक बड़ा कदम साबित होगा।आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ - सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है
यह भी पढ़ें.....संघ और प्रधानमंत्री मोदी को प्रवीण तोगड़िया का तगड़ा स्ट्रोक
आरक्षण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकार संस्थानों में आरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पहले भी चुनाव के समय नारेबाजी बहुत हुई, मैं भी कहता था कि 50 फीसदी के ऊपर आरक्षण कहकर सरकार बेइमानी करती हैं। 50 फीसदी के ऊपर जाना है तो संविधान में संशोधन के बिना नहीं जा सकते। पहले जो करते थे वो दलित-आदिवासी का हक चोरी कर झोली भरना चाहते थे, ताकि उनकी वोट बैंक की झोली भर जाए।'
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन लाई और इसके लिए उन्होंने सभी सांसदों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि गरीबी किसी के विकास में अड़चन न बने, इसलिए यह आरक्षण की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिर्फ आरक्षण ही नहीं, उसके साथ उच्च शिक्षा की सीटें 10 फीसदी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लंदन में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा, जताई गहरी संवेदना
आरक्षण को चुनावी स्टंट के आरोप का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर 6 महीने में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, ऐसे में अगर पहले यह निर्णय लिया होता तो कहते कि चुनाव की वजह से ऐसा किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसीलिए कहता हूं कि एक साथ चुनाव कराए जाएं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छुपाने के लिए ऐसे लोग हाथ मिला रहे हैं जो कभी एक दूसरे को सुहाते नहीं थे। यहां तक कि लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड को भी भुला दिया गया है। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि चौकादीर जागता है और पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा हुआ है और चौकादीर को हटाने के लिए हर तिनके को जोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....नरेंद्र मोदी के डुप्लीकेट अभिनंदन पाठक कांग्रेस के समर्थन के लिए साइकिल से जाएंगे अमेठी
राफेल पर राहुल को घेरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल पर संसद में रक्षा मंत्री द्वारा दी गई सफाई को सराहते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'महिला रक्षा मंत्री ने जब सारे झूठ का पर्दाफाश कर दिया तो उनकी आंख फटी रह गई. महिला रक्षा मंत्री ने जब उन्हें एक्पोज कर दिया तो महिला मंत्री का अपमान करने लगे।'
यह भी पढ़ें.....मेघवाल बोले- देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित
पीएम नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मिशेल मामा की कथा याद आ गई है आपको। राजदार(मिशेल) हिंदुस्तान के कब्जे में आ गया है तो इनके पसीने छूट गए हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने तुरंत एक वकील को उसकी रक्षा के लिए भेज दिया। अगर कांग्रेस का वकील राजदार को बचाने चला जाता है तो समझ आ जाएगा न कि दाल में काला है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग सोचते थे कि मोदी भी धीरे-धीरे बदल जाएगा, लेकिन जब 4 साल बाद में ऐसा नहीं हुआ तो इन्हें लगने लगा कि ये चौकादार बचने नहीं देगा।
पीएम मोदी ने आगरा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मैंने आपके बीच आकर समर्थन मांगा है, यूपी समेत पूरे देश ने अपार समर्थन दिया है।