×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र से PM का शिवसेना को झटका, फडणवीस सरकार के लिए कही येे बड़ी बात

जलगांव की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वो एक बार फिर फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं।

Shreya
Published on: 8 Aug 2023 5:05 PM IST
महाराष्ट्र से PM का शिवसेना को झटका, फडणवीस सरकार के लिए कही येे बड़ी बात
X

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है, सभी राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने पार्टी के प्रचार में लगे हए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की आज दो रैलियां हैं। जलगांव की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वो एक बार फिर फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं।

वहीं अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की गठबंधन वाली पार्टी शिवसेना को पीएम मोदी ने नजरअंदाज किया है। इसके बाद पीएम मोदी सकोली में रैली करेंगे। जबकि राहुल गांधी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

LIVE UPDATE

पीएम मोदी ने देश की तरक्की के लिए जनता का किया धन्यवाद-

मंच संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी अनेकों रैलियां हुई है लेकिन जलगांव की रैली अदभूत है। मोदी ने लोगों को कहा कि आप दूर तक देखें की कितने लोग आज यहां पहुंचे है। आज दोपहर के समय भी आप घंटों से यहां बैठे है। इस धैर्य को मैं नमन करता हूं। संबोधन में मोदी ने कहा कि एक बार फिर मैं आप सब का समर्थन मांगने आया हूं इसके लिए जलगांव की धरती को चुना है। चार महिने पहले आप सभी ने नए भारत के अभियान में अपना योगदान दिया था। ऐसे भारत को सहयोग दिया जो 130 करोड़ लोगों के लिए मददगार रहा। आज फिर से मैं आप सब के बीच आया हूं। जो आप लोग बदलाव देखें रहे उसे आप ही बताओं कि ये बदलाव कैसे आया है। ये मोदी के कारण नहीं आपकी वोट के कारण हो पाया है।

विपक्षियों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना-

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ लोगों में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज भारत को सभी देशों में सम्मान मिल रहा है। इसका कारण आप सब का सहयोग है। नए भारत का विकास हो रहा है ,सभी क्षेत्रों में भारत की अलग पहचान बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को भारत में बहुत बड़ा बदलाव हुआ, इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की बहन बेटियों को आजादी दिलवा पाए है। वहां की स्थितियों को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 40 साल से किसी ने कुछ नहीं किया लेकिन अब चार महिनों में जम्मू-कश्मीर को सामान्य बनाया जाएगा।

विपक्षी पार्टियों को धारा 370 वापस लाने की दी चुनौती-

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सब जानते है कि विपक्षी जम्मू -कश्मीर को लेकर कैसे-कैसे बयान दे रहे है। मैं आज उनको चुनौती देता हूं अगर उनमें हिम्मत है तो जम्मू-कश्मीर की धारा 370 को वापिस लाकर दिखाएं। इसके बाद मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और कहा कि तीन तलाक मामले में महिलाओं व बहनों को न्याय दिलवाया है। तीन तलाक कानून पर भी मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाते हुए कहा कि अगर विरोधी पार्टियों में हिम्मत है तो वह इस कानून को वापिस लाकर दिखाएं।

2022 तक सभी का होगा विकास-

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र में विकास के कार्यों पर सरकार ने काम किया है। खेत से लेकर सड़क तक , गांव के विकास तक सभी क्षेत्रों में सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। सरकार ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर अनेकों कार्य किये ,इसके साथ ही युवाओं के लिए विकास के लिए अवसर प्रदान किए। यहां की गरीब व आदिवासी महिलाओं के बार में सुनते है कि वह अपने पक्के घर में आराम से रह रही है, अब उन्हें चिंता नहीं है कि बारिश के समय बच्चों के साथ कहां रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में और 10 हजार पक्के घर सरकार बनवाएंगी। 2022 तक महाराष्ट्र के जवान ,किसान सभी का विकास किया जाएगा।



\
Shreya

Shreya

Next Story