×

SSP बोलीं- अब या तो हम रहेंगे या गुंडे, व्यापारियों के लिए जल्द जारी होगा WhatsApp नंबर

priyankajoshi
Published on: 18 May 2017 8:54 PM IST
SSP बोलीं- अब या तो हम रहेंगे या गुंडे, व्यापारियों के लिए जल्द जारी होगा WhatsApp नंबर
X

कानपुर: एसएसपी सोनिया सिंह ने गुंडों और लुटेरों को खुली चुनौती दी है। सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रही लूटपाट और हत्या की घटनाओं के संबंध में गुरुवार (18 मई) को वो सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा, सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द एक व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया जाएगा। इस ग्रुप से पुलिस विभाग के आलाधिकारी जुड़े होंगे। व्यापारी अपनी समस्याओं को व्हाट्सएप्प के जरिए पुलिस के सामने रख सकेंगे।

एसएसपी ने कहा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्म्स देने की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा। साथ ही समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।

व्यापारियों ने लगाया आरोप

सर्राफा व्यापारियों ने एसएसपी को बताया कि आए दिन उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि डकैती की इन घटनाओं में पुलिस भी शामिल होती और कुछ दिनों बाद घटना का रहस्योद्घाटन कर देती है। लुटेरे जेल चले जाते हैं। इसके बाद भी सर्राफा व्यापारियों की लूटी गई रकम और जेवरात की पूरी बरामदगी नहीं हो पाती है। आरोपी के जेल जाने के बाद भी वह अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। व्यापारियों ने एसएसपी से अपील की है कि घटना के खुलासे के साथ हमारी बरामदगी भी पूरी कराई जाए।

मिले हथियारों का लाइसेंस

इसके साथ ही व्यापारियों ने कहा कि हमें और हमारे परिवार को हर वक्त जान-माल का खतरा बना रहता है। हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए हमें हथियारों का लाइसेंस दिया जाए। लेकिन लाइसेंस लेने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि व्यापारी अंत में हार मान कर घर बैठ जाते है, लेकिन उसका लाइसेंस नही बन पता है।

क्या कहना है एसएसपी का?

एसएसपी सोनिया सिंह ने कानपुर में चार्ज लेने के बाद गुंडे माफियाओ और शोहदों की नकेल कसने की ठान ली है। उन्होंने एक होटल में सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्या को सुना। इस संबंध में उन्होंने भरोसा दिलाया कि सर्राफा व्यापारी निश्चित रहे और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस जी जान से लगी रहेगी। उन्होंने कहा, 'जब तक हम है हम रहेगे या गुंडे रहेगें।'

एसएसपी ने किया वादा

एसएसपी ने कहा, 'मैंने दो दिन पहले ही कानपुर में ज्वाइन किया है और मैंने अपने सभी अधिकारियों को अपना फ्यूचर प्लान बता दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी व्यापारियों से वादा है कि भविष्य यदि ऐसी कोई घटना घटी तो मै उसकी पूरी बरामदगी करूंगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story