TRENDING TAGS :
जमीन की खातिर अपने ही बने अपनों के दुश्मन, ले ली विवाहिता की जान
पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान हैं। जिससे मायके पक्ष के लोग पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान हैं। जिससे मायके पक्ष के लोग पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पति सड़क हादसे में घायल होने की बात कह रहा है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
ये भी पढ़ें...हरदोई में ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ा ट्रक, 6 की मौत, 28 घायल
ये है पूरा मामला
पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम धानीनगला निवासी रोली देवी (26) पत्नी रोहित घरेलू काम करती थीं। पति के अनुसार उनकी एक छह वर्षीय बेटी बेबो है। उन्होंने बताया कि बाइक से रोली गिर गई थी। जिससे वह घायल हो गई।
घटना के बाद रोली को पीएचसी ले गए, जहां से शाहाबाद सीएचसी पर भेज दिया गया। वहां पहुंचते ही डाक्टर ने रोली को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी गई।
रोली के पिता सुशील कुमार निवासी गिरधरपुर ने बताया कि वर्ष 2011 में रोहित के साथ की थी। गांव में उनके नाम जो भूमि है रोली के ससुरालीजन अपने नाम कराना चाहते थे। जिसके लिए इन्कार करने पर रोली को प्रताड़ित करने लगे।
ये भी पढ़ें...हरदोई: मौत से पहले ही किशोर ने दे दिया था हत्यारों का सुराग, जांच में जुटीं पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि
इसी के चलते पति समेत पांच लोगों ने रोली को लाठी-डंडों से पीटा और इसके बाद हादसा बनाने के लिए सीएचसी ले गए, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोटें लगने से रोली की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रोली के हांथ, कंधा, घुटने और चेहरे पर भी चोटें है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।